ठोकर टूटी, बेपटरी हुई मालगाड़ी

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 11:23 PM (IST)
ठोकर टूटी, बेपटरी हुई मालगाड़ी

शाहजहांपुर : रोजा में संरक्षा की कथित अनदेखी से मालगाड़ी के चार चक्के गुरुवार दोपहर बेपटरी हो गए। लोड मालगाड़ी के बेपटरी होने की खबर ने परिचालन अफसरों की नींद उड़ गई। रेलवे प्रशासन ने हादसे की वजह तलाशने के निर्देश दिए हैं।

जिले में बजाज प्रबंधन की कई चीनी मिल हैं। कंपनी प्रबंधन मालगाड़ी से कोयला मंगाने के बाद संबंधी मिलों में जरूरत के मुताबिक ट्रकों से भेजता है। गुरुवार को दोपहर में करीब तीन बजे 40 रैक की मालगाड़ी रोजा पहुंची। रैक को अनलोड कराने के लिए प्लेसमेंट (शिफ्ट) किया जाने लगा। मालगाड़ी को शंटिग मास्टर बाबूलाल व एमएम सिद्दीकी मालगाड़ी को शंटिग करा रहे थे। संरक्षा की अनदेखी से गाड़ी कुछ ज्यादा ही पीछे की ओर बढ़ कई। संरक्षा में हुई चूक का असर रहा कि मालगाड़ी ठोकर तोड़ते हुए बढ़ गई। ठोकर में जोरदार टक्कर हुआ तो ब्रेकवान के चारों चक्के बेपटरी हो गए। चार चक्के बेपटरी होते ही रेल प्रशासन की नींद उड़ गई। असल में हादसा मालगाड़ी के अनलोड होने में बाधक बनने लगा। डिरेलमेंट की खबर मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन की कानों तक जा पहुंचा। हादसे की इत्तला मिलते ही जिम्मेदार अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने हादसा को सुरक्षा एवं संरक्षा की अनदेखी बताई। एसएस वीके शुक्ला ने बताया कि मालगाड़ी को बैक किया जा रहा था। आवश्यकता से ज्यादा रैक बैक होने से मुश्किल खड़ी हुई है। मामला संरक्षा में लापरवाही बरते जाने की बात सामने आने से जिम्मेदारी तय करने की कवायद शुरू हो गई है। हालांकि लापरवाही तो घटना की जांच के बाद ही उभर कर सामने आ सकेगी।

डाल गिरी, हादसा टला : रोडवेज बस स्टैंड के निकट गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। रेलवे क्रासिंग के निकट स्थित पीपल के पेड़ की टहनी गिर गई। भारी भरकम डाल रेलवे क्रासिंग के बैरियर पर गिरा है। हादसे की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। बहरहाल, हादसे की इत्तला मिलते ही जिम्मेदार अधिकारी पहुंच गए। पेड़ की डाल को संयुक्त रूप से काटकर हटाया गया।

chat bot
आपका साथी