कई घंटे जाम से जूझता रहा जलालाबाद, परेशान रहे लोग

हुलासनगरा रेलवे फाटक पर पटरी बदलने को लेकर भारी वाहनों का बरेली मोड़ से जलालाबाद रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 09:00 AM (IST)
कई घंटे जाम से जूझता रहा जलालाबाद, परेशान रहे लोग
कई घंटे जाम से जूझता रहा जलालाबाद, परेशान रहे लोग

जेएनएन, जलालाबाद: हुलासनगरा रेलवे फाटक पर पटरी बदलने को लेकर भारी वाहनों का बरेली मोड़ से जलालाबाद रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था। जिससे कई जगह जाम की स्थिति हो गयी। उधर मिर्जापुर रोड पर ट्रक पलटते-पलटते बच गया और सड़क के किनारे धस गया। जिससे कई घंटे जाम लग गया। गुरुवार की रात करीब 12 बजे बहराइच से हरियाणा जा रहा चावल से लदा ट्रक कोलामोड़ पर मिर्जापुर की ओर से सामने से आते ट्रक को साइड देने के चक्कर मे पलटते पलटते बच गया। ट्रक ड्राइवर ने जैसे ही ट्रक को रोड के नीचे

उतारा तो रोड की साइड पटरी नीचे धंस गया। ट्रक खाई में तिरछा हो गया। चालक ने ट्रक को वहीं खड़ा कर दिया। जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया। वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इससे याकूबपुर मोड़ तक जाम लग गया। बदायूँ, फर्रुखाबाद और बरेली जाने बाले वाहनो की लंबी कतार लग गयी। डायल 100 पुलिस भी जाम से निजात नहीं दिला सकी। कोला मोड़ के पास सुबह जाम लग जाने से कई स्कूली वाहन फंसे गए। जाम खुलने पर करीब डेढ़ घंटे बाद बच्चे स्कूल पहुंचे। उधर हुलासनगरा रेलवे फाटक पर स्लीपर बदलने को लेकर बरेली मोड़ से जलालाबाद मार्ग वाहनों को डायवर्ट कर दिया था। जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कई स्थानों पर जाम को खुलवाया।

chat bot
आपका साथी