अतिरिक्त चार्ज ले लो, लेकिन सीट तो दिलाओ

दिवाली पर दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों के रिजर्वेशन कोच की हालत जनरल कोच जैसी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 11:59 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 11:59 AM (IST)
अतिरिक्त चार्ज ले लो, लेकिन सीट तो दिलाओ
अतिरिक्त चार्ज ले लो, लेकिन सीट तो दिलाओ

शाहजहांपुर : दिवाली पर दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों के रिजर्वेशन कोच की हालत जनरल जैसी हो गई। रिजर्वेशन न होने पर आरक्षित कोच में बैठने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूला जा रहा है। ऐसे में यात्रियों का कहना है कि उनसे जुर्माना तो ले लिया, लेकिन कहीं बैठने की जगह तो दिलवा दो। रिजर्वेशन कोच में भी एक बर्थ पर दो से चार लोग बैठ रहे हैं। इससे अब रिजर्वेशन कराने वाले लोग भी जनरल कोच की तरह सफर कर रहे हैं, जबकि जनरल कोच में तो तिल रखने की जगह मिला भी मुश्किल हो गया है।

पटना, गाजीपुर, देवरिया, गया, गोरखपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़ आदि जिलों के लोग पंजाब तथा दिल्ली में काम करते है। दीपावली तथा छठ पूजा को लेकर लोगों ने अपने घरों को ट्रेनों से लौटना शुरू कर दिया है। कई लोगों ने दो माह पहले रिजर्वेशन टिकट करा लिए थे। डाउन लाइन की श्रमजीवी एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पंजाब मेल, जनता एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है। जनरल कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं है। इसके अलावा ट्रेन में जगह न मिलने पर दिव्यांग कोच में सफर कर रहे है। जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में टीटीइ से टिकट बनवाकर सफर कर रहे है। कुछ लोग मजबूरन ट्रेनों के पार्सल यान में बैठकर सफर कर रहे है। उधर अप लाइन की ट्रेनों में उतनी भीड़ नहीं है। अप लाइन में छठ पूजा के बाद ट्रेनों में भीड़ बढ़ेगी।

इनसेट

बढ़ गई रेलवे और रोडवेज की आय

स्टेशन पर प्रतिदिन की आय करीब आठ लाख रुपये है, जिसमें एक लाख रुपये का इजाफा हुआ है। दिल्ली से आने वाली रोडवेज की बसों में भी पहले की अपेक्षा भीड़ गयी है। दिल्ली मार्ग पर दस अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू किया गया है। डिपो प्रभारी सुशील त्रिवेदी ने बताया कि पहले डिपो की आय 21 लाख रुपये थी। रविवार की आय का ग्राफ 24 लाख हो गया है।

chat bot
आपका साथी