शिक्षामित्रों ने बीएसए से मांगा अवकाश

शाहजहांपुर : शिक्षामित्रों के एक शिष्टमंडल ने परीक्षा की तैयारियों के लिए अवकाश की मांग बीएसए से भें

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 12:11 AM (IST)
शिक्षामित्रों ने बीएसए से मांगा अवकाश

शाहजहांपुर : शिक्षामित्रों के एक शिष्टमंडल ने परीक्षा की तैयारियों के लिए अवकाश की मांग बीएसए से भेंट कर की। बीएसए ने दो दिन का समय देकर अवकाश स्वीकृत कर देने का आश्वासन दिया।

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ का एक शिष्टमंडल ने महिला प्रदेश प्रभारी रुचि रानी सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश वर्मा से मिला। शिक्षामित्रों ने कहा कि अन्य मंडल के जनपदों में शिक्षामित्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए तेरह दिन का अवकाश प्रदान कर दिया गया है। इसको आधार मानते हुए उन्होंने शाहजहांपुर के शिक्षामित्रों को भी अवकाश स्वीकृत करने की मांग रखी। बीएसए ने कहा कि उच्चाधिकारियों से बात की है। यदि वह अवकाश की स्वीकृति दे देते हैं तो वह पूरे तेरह दिन का अवकाश देने को स्वीकृत हैं। इसपर शिक्षामित्रों ने कहा कि उनकी परीक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू हो रही हैं।

शिष्टमंडल में महिला प्रदेश प्रभारी रुचिरानी सिंह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेद्र सिंह, जिला सचिव सुबोध वर्मा, जिला प्रचार मंत्री पुरुषोत्तम यादव, जिला संगठन मंत्री वीरेंद्र यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी