Shahjahanpur News: बरात निकलने से पहले ही नाराज हुआ दूल्हा, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, घटना से हर कोई हैरान

बरात जाने से कुछ देर पहले युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटनास्थल पर एक हाथ व एक पैर पड़ा मिला जबकि इंजन में फंसने से शव का आधा हिस्सा छह किमी दूर उतारा गया। तिलहर के खानपुरा गांव निवासी रेलकर्मी श्रीराम वर्मा के बेटे लखन वर्मा की बदायूं के उझानी क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी रमेश चंद्र की बेटी प्रभा से शादी तय हुई थी।

By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav Publish:Thu, 18 Apr 2024 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2024 06:08 PM (IST)
Shahjahanpur News: बरात निकलने से पहले ही नाराज हुआ दूल्हा, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, घटना से हर कोई हैरान
Shahjahanpur News: बरात निकलने से पहले ही नाराज हुआ दूल्हा, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बरात जाने से कुछ देर पहले युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटनास्थल पर एक हाथ व एक पैर पड़ा मिला, जबकि इंजन में फंसने से शव का आधा हिस्सा छह किमी दूर उतारा गया। 

तिलहर के खानपुरा गांव निवासी रेलकर्मी श्रीराम वर्मा के बेटे लखन वर्मा की बदायूं के उझानी क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी रमेश चंद्र की बेटी प्रभा से शादी तय हुई थी। गुरुवार शाम को बरात जानी थी। दोपहर बाद लखन किसी बात से नाराज होकर घर से चले गए। 

क्षेत्र में ही लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग स्थित गुल चंपा रेलवे क्रासिंग के पास बरेली की ओर जा रही समर स्पेशल ट्रेन के आगे लखनऊ ने कूदकर जान दे दी। एक हाथ व पैर घटनास्थल पर ही कटकर गिर गया, जबकि शरीर का बाकी हिस्सा इंजन में फंस गया। 

लोको पायलट ने छह किमी दूर मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका, जिसके बाद पुलिस ने शव को इंजन से उतारा।

chat bot
आपका साथी