नमामि गंगे यात्रा के स्वागत को खुले रहेंगे स्कूल

द्वद्गठ्ठ स्त्रद्बद्ग द्बठ्ठ ह्मश्रड्डस्त्र ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 11:40 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 11:40 PM (IST)
नमामि गंगे यात्रा के स्वागत को खुले रहेंगे स्कूल
नमामि गंगे यात्रा के स्वागत को खुले रहेंगे स्कूल

जेएनएन, शाहजहांपुर : नमामि गंगे यात्रा के दौरान प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कूल समय के बाद भी खुले रहेंगे। 29 जनवरी को जनपद के 12 गांवों में पहुंच रही नमामि गंगे यात्रा को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। शनिवार को बीएसए ने यात्रा मार्ग के 15 विद्यालयों के शिक्षकों की बैठक ली। इससे पूर्व नमामि गंगे के लिए चयनित 12 ग्राम पंचायतों के 17 विद्यालयों के साथ बैठक की थी। बीएसए राकेश कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों को बच्चों की छुट्टी के बाद विद्यालय में ही रहने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला समन्वयक एमडीएम निश्चय सिंह भी मौजूद रहे।

यह कार्य कराएंगे प्रधानाध्यापक

- कायाकल्प योजना के तहत कार्य का शुभारंभ

- सभी विद्यालयों की रंगाई पुताई

- स्वच्छता के विशेष प्रबंध

- एमडीएम के लिए पर्याप्त राशन

- स्कूल समय बाद विद्यालय में बैठक आदि के लिए समुचित वैकल्पिक व्यवस्था

chat bot
आपका साथी