स्कूल फिर से गुलजार, बच्चों के चेहरों पर लौटी रौनक

सोमवार को माध्यमिक विद्यालयों की रौनक लौट आयी। करीब छह माह के लंबे अंतराल के बाद कक्षा कक्ष का सन्नाटा टूटा। शिक्षकों ने क्लास लेकर विद्यार्थियों से आनलाइन कक्षा शिक्षण के साथ अनुभव साझा किए। मास्क लगाकर कक्षा में पहुंचे विद्यार्थियों के चेहरे पर प्रसन्नता थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेकर सीबीएसई स्कूलों में भी रौनक रही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 01:03 AM (IST)
स्कूल फिर से गुलजार, बच्चों के चेहरों पर लौटी रौनक
स्कूल फिर से गुलजार, बच्चों के चेहरों पर लौटी रौनक

जेएनएन, शाहजहांपुर : सोमवार को माध्यमिक विद्यालयों की रौनक लौट आयी। करीब छह माह के लंबे अंतराल के बाद कक्षा कक्ष का सन्नाटा टूटा। शिक्षकों ने क्लास लेकर विद्यार्थियों से आनलाइन कक्षा शिक्षण के साथ अनुभव साझा किए। मास्क लगाकर कक्षा में पहुंचे विद्यार्थियों के चेहरे पर प्रसन्नता थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेकर सीबीएसई स्कूलों में भी रौनक रही।

सुबह आठ बजे राजकीय इंटर कॉलेज में 70 विद्यार्थी पहुंचे। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिग व मास्क के साथ उन्हें प्रवेश दिया गया। दूसरी पाली में संख्या 60 रही। जबकि विद्यालय में करीब 700 विद्यार्थी पंजीकृत है। यही हाल डा. सुदामा प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज का था। यहां एक कक्षा नौ में 40 के सापेक्ष मात्र तीन बालिकाएं थी। इसी तरह एसपी कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एबी रिच, इस्लामियां इंटर कालेज, देवी प्रसाद इंटर कालेज, स्वामी धर्मानंद इंटर कॉलेज आदि माध्यमिक विद्यालयों ने 10 से 15 फीसद विद्यार्थी पहुंचे। दूसरी पाली में संख्या दस फीसद के करीब रही। सीबीएसई स्कूलों में 40 फीसद रही उपस्थिति

शहर के तक्षशिला पब्लिक स्कूल, एसएसएमवी, डान एंड डोना, सेंटपाल स्कूल, माधवराव सिधिया, एनटीआइ, होली एंजिल्स आदि सीबीएसई व आइसीएसई के स्कूलों में अपेक्षाकृत अधिक उपस्थिति रही। 50 फीसद निर्धारित छात्र संख्या के सापेक्ष 35 से 60 फीसद के करीब विद्यार्थी कक्षा में पढ़ाई के लिए पहुंचे। इस दौरान कक्ष 9 से 12 तक के बच्चों ने संबंधित विषय को समझा। दो गज की दूरी पर बैठे छात्र

प्रत्येक कक्षा का सीटिग अरेंटमेंट 50 फीसद छात्र संख्या के आधार पर किया गया। करीब दो गज की दूरी के साथ ही मास्क के साथ बच्चों को प्रवेश दिया गया। सभी की थर्मल स्क्रीनिग की गई।

पहले दिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम रही। पीजीटी परीक्षा की वजह से पर्यवेक्षण भी नहीं हो सका। 19 अगस्त से कक्षा शिक्षण में प्रभावी होगा। नियमित मानिटरिग की भी जाएगी।

शौकीन सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक

chat bot
आपका साथी