रेलकर्मियों ने मंत्री को ट्वीट कर बताई समस्याएं

रेलवे का निजीकरण रोकने पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर रेलकर्मियों ने रेल मंत्री को ट्वीट किया। बाइक रैली निकालकर विरोध भी जताया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 11:27 PM (IST)
रेलकर्मियों ने मंत्री को ट्वीट कर बताई समस्याएं
रेलकर्मियों ने मंत्री को ट्वीट कर बताई समस्याएं

जेएनएन, शाहजहांपुर : रेलवे का निजीकरण रोकने, पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर रेलकर्मियों ने रेल मंत्री को ट्वीट किया। बाइक रैली निकालकर विरोध भी जताया। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को नरमू के शाखा सचिव नरेंद्र त्यागी के नेतृत्व में कर्मियों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर समस्या निस्तारण की मांग की। शाखा सचिव नरेंद्र त्यागी ने बताया कि शाहजहांपुर से 241 रेल कर्मचारियों ने मंत्री को ट्वीट किया। इस मौके पर रामौतार शर्मा, सुनील तिवारी, धनंजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सुरेश सैनी आदि मौजूद रहे। वहीं, रोजा में नरमू कार्यकर्ताओं ने रोजा जंक्शन से रेलवे कालोनी, आदर्श नगर समेत प्रमुख मार्गों से बाइक रैली निकालकर विरोध जताया।

chat bot
आपका साथी