इनवर्टर न होने से रेलवे पूछताछ कार्यालय का सिस्टम गड़बड़ाया

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : ए ग्रेड रेलवे स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय में इनवर्टर लगा था। दूसरा कंप्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 12:43 AM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 12:43 AM (IST)

इनवर्टर न होने से रेलवे पूछताछ कार्यालय का सिस्टम गड़बड़ाया
इनवर्टर न होने से रेलवे पूछताछ कार्यालय का सिस्टम गड़बड़ाया

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : ए ग्रेड रेलवे स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय में इनवर्टर लगा था। दूसरा कंप्यूटर सेट लगाने के बाद कर्मचारी इनवर्टर निकालकर ले गए। अब बिजली चले जाने पर सारा सिस्टम बंद हो जाता है। जिससे ट्रेनों की लोकेशन नहीं मिल पाती है।

एक माह पहले कर्मचारियों ने कंप्यूटर का नया सेट लगा दिया। लेकिन कर्मचारी कार्यालय में लगा इनवर्टर निकालकर ले गए थे। स्टेशन पर बिजली चली जाने पर कंप्यूटर आदि सिस्टम बंद हो जाता है। कर्मचारी को मोबाइल के नेट से ट्रेनों की जानकारी करके सूचना पट पर लिखते हैं। दो दिन पहले डाउन लाइन की पद्मावत एक्सप्रेस सूचना पट पर लिखी थी कि सुबह सात बजे आएगी। लेकिन नेट पर शो नहीं कर रही थी। करीब आठ बजे नेट पर शो हुई तो पता चला कि ट्रेन दिन के तीन बजे आएगी। कई यात्री वापस लौट गए थे।

chat bot
आपका साथी