पांच ड्रोन कैमरों से होगी लाट साहब जुलूस की निगरानी

शाहजहांपुर : होली पर्व पर निकलने वाले लाट साहब जुलूस की पांच ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। आरसी मिश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 11:00 PM (IST)
पांच ड्रोन कैमरों से होगी लाट साहब जुलूस की निगरानी
पांच ड्रोन कैमरों से होगी लाट साहब जुलूस की निगरानी

शाहजहांपुर : होली पर्व पर निकलने वाले लाट साहब जुलूस की पांच ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। आरसी मिशन थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी कर्ण ¨सह चौहान व पुलिस अधीक्षक केबी ¨सह ने जुलूस की तैयारियों की परखा। डीएम व पुलिस अधीक्षक ने मी¨टग में मौजूद लोगों को पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा। बैठक में मौजूद लोगों ने पिछले वर्ष निकले जुलुस की प्रशंसा की और कहा कि गत वर्ष की तरह ही सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए। जिलाधिकारी कर्ण ¨सह चौहान ने कहा होली का पर्व आपसी मतभेद भुलाकर खुशियां बांटने का त्योहार है। पुलिस अधीक्षक केबी ¨सह ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा लेकिन उत्पाद फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जुलूस की निगरानी करने के लिए पांच ड्रोन कैमरा के साथ तमाम सीसीटीवी कैमरा फोटो ग्राफर की व्यवस्था की गई है। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे, सीओ सिटी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र ¨सह, ईओ नगरपालिका, किशोर गुप्ता, मोहम्मद राशिद कुरैशी, इमरान, संतोष शुक्ला, रामसनेही वाजपेई, राशिद, राजकुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक हरीश राजपूत, अर¨वद मिश्रा, लल्ला ¨सह,अनुज त्रिवेदी, पंकज मिश्रा, प्रदीप तिवारी, संतोष शुक्ला, राजेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी