छात्रा सारिका देवी को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित

शाहजहांपुर : आर्य महिला महाविद्यालय वार्षिकोत्सव व वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता पुरस्कार मुख्य अतिथि न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 10:56 PM (IST)
छात्रा सारिका देवी को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित
छात्रा सारिका देवी को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित

शाहजहांपुर : आर्य महिला महाविद्यालय वार्षिकोत्सव व वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता पुरस्कार मुख्य अतिथि ने प्रदान किए। इसमें भाला फेंक प्रतियोगिता में सारिका देवी दीक्षित, गोला फेंक में महिमा ¨सह, चक्का फेंक में स्वाती शुक्ला, रेस में प्राची ¨सह, नीशू सक्सेना, तेज साईकिल रेस में शुचि राना, धीमी साईकिल रेस में अवंतिका वाजपेयी, शतरंज में वैशाली, कैरम में मनीषा कश्यप, टेबिल टेनिस व वॉलीबाल में अनीता देवी को पुरस्कृत किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता संचालक डॉ. रुचि द्विवेदी, डॉ. आलोक दीक्षित, डॉ. दुर्गावती ¨सह, सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालक डॉ. नमिता किशोर, मीनाक्षी शर्मा, रंगोली सजावट के लिए दीक्षा गोयल, नेहा गुप्ता, सीता वर्मा को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात नाजिया, यशी सक्सेना, पायल सक्सेना, अनामिका, सपना, साधना, आकृति, निकिता, जाग्रति, श्वेता सक्सेना ने मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

प्राचार्या डॉ. कनकरानी रस्तोगी ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रबंधक अमितेश अमित, अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पांडेय, जीएफ कॉलेज प्राचार्य प्रो. अकील अहमद, गायत्री दीक्षित, कमलेश गुप्ता, ओपी शुक्ल, रामकैलाश तिवारी, सविता मिड्ढ़ा, कुसुम मिश्रा ने अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम संचालन डॉ. आलोक दीक्षित व आभार प्रबंधक अमितेश अमित व प्राचार्या डॉ. कनकरानी रस्तोगी ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रवक्ता डॉ. संतोष सक्सेना, डॉ. उपासना श्रीवास्तव, डॉ. रानू दुबे, डॉ. श्वेता मल्होत्रा, डॉ. आभा त्रिवेदी, डॉ. रश्मि चौधरी, डॉ. नीलम अग्रवाल, डॉ. रूपांशुमाला, डॉ. निदा शाहिद, डॉ. गुलशन रस्तोगी, डॉ. ज्योति गुप्ता, डॉ. आशीष गोयल, डॉ. अनुपम दीक्षित, डॉ. संजीता अग्रवाल, डॉ. मृदुल शुक्ल, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. विजय गुप्ता, भावना वाजपेयी, डॉ. अर्निका मिश्रा, डॉ. उमेश भारती, राधारमण मिश्र, अमितेश मिश्र, पूजा पाल, दीक्षा गोयल आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी