आढ़त से बरामद हुये 17 खोखे व सात कारतूस

मंडी समिति में आढ़ती की गोली लगने से हुई मौत को आत्महत्या मानते हुये पुलिस ने जांच शुरू की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 06:21 AM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 06:21 AM (IST)
आढ़त से बरामद हुये 17 खोखे व सात कारतूस
आढ़त से बरामद हुये 17 खोखे व सात कारतूस

शाहजहांपुर : मंडी समिति में आढ़ती की गोली लगने से हुई मौत को आत्महत्या मानते हुये पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। हालांकि जांच के दौरान मृतक की आढ़त पर 15 बोर के कुल 24 कारतूस बरामद हुये हैं, जिनमें से 17 खाली हैं। इतने कारतूस कहां से आये इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं परिजनों ने अब भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है। थाना राम चंद्र मिशन के मुहल्ला सराय काइया निवासी सचिन गुप्ता के पार्टनर हरिराम गुप्ता की गुरुवार शाम सात बजे मंडी समिति में आढ़त पर सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया था। इसके बाद पुलिस ने कोई तहरीर न मिलने पर मामले को आत्महत्या मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक डीसी शर्मा ने बताया मृतक के बेटे का बयान दर्ज किया गया है। इस मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मौके से एक तमंचा मिला था। आढ़त में 17 खाली और सात भरे कारतूस बरामद किये हैं। इनकी जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी