दीपावली महायज्ञ पर सैकड़ों भक्तों ने डाली आहूति

शाहजहांपुर : विश्व शांति सेवा ट्रस्ट के तहत श्री खन्नौत लालपुल स्थित श्मशान घाट में देवी-देवताओं का

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 11:21 PM (IST)
दीपावली महायज्ञ पर सैकड़ों भक्तों ने डाली आहूति

शाहजहांपुर : विश्व शांति सेवा ट्रस्ट के तहत श्री खन्नौत लालपुल स्थित श्मशान घाट में देवी-देवताओं का यज्ञ में आहूति डालकर आह्वान किया। दूर-दराज शहरों से आए सैकड़ों महिला-पुरुष साधकों ने साधना की। इस यज्ञ को देखने के लिए क्षेत्रवासियों की काफी भीड़ लगी रही।

दीपावली की संध्या को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्मशान घाट में श्रीमहामाया मां बगलामुखी की अध्यक्षा अवनीश गुप्ता के निर्देशन में विशाल तांत्रिक यज्ञ हुआ। यज्ञ में भगवान महामृत्युंजय, श्रीकमला मां तथा श्रीबगलामुखी मां का मंत्रोच्चार से आवाहन किया। इसके पश्चात विश्व कल्याण के लिए साधिका अवनीश के शिष्यत्व में एकत्रित सैकड़ों भक्तों ने आहूति डाली। यज्ञ की पूर्णाहूति उपरांत प्रसाद वितरण हुआ। इसके पश्चात साधिका अवनीश ने कहा कि मां बगला-बगला नाम पुकारने से ही प्रसन्न हो सारे शत्रुओं से रक्षा करती है। मां को दो पुष्प चढ़ाने से घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है। सारे कष्टदायी ग्रह शांत हो जाते हैं। यज्ञ साधना में देवरिया, रायबरेली, गोरखपुर, दिल्ली, गुडगांव, नोयडा, गाजियाबाद, झांसी, किच्छा, हरिद्धार, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बदायूं, बरेली, फरीदपुर सहित शाहजहांपुर के 200 साधकों ने आहूति डाली। यज्ञ साधना में निशी खान, पुष्पलता मिश्रा, देवू श्रीवास्तव, काजल कश्यप, सुधीर अग्रवाल, हरीशचंद्र मिश्र, कौशिकी गुप्ता, रामभजन, मुकेश सक्सेना, गज्जू बाबू, रामबाबू शर्मा, सुरेश सहगल, शिवांशी गुप्ता, विक्की मिश्र, बबलू चौहान, मुकुंद, केके मिश्र, संदीप मिश्र, पुष्पा कश्यप, सुप्रिया श्रीवास्तव, धर्मपाल रैना, प्रिया रैना, ओमकार मनीषी, शिवानी गुप्ता, दीपक गुप्ता, शौनक ऋषि गुप्ता, शिवांगी गुप्ता, सरिता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी