फिजाओं में देश भक्ति के गूंजे तराने, सजाई शहीदों की प्रतिमाएं

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद नगरी देश भक्ति में डूब गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jan 2019 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 12:19 AM (IST)
फिजाओं में देश भक्ति के गूंजे तराने, सजाई शहीदों की प्रतिमाएं
फिजाओं में देश भक्ति के गूंजे तराने, सजाई शहीदों की प्रतिमाएं

जेएनएन, शाहजहांपुर : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद नगरी देश भक्ति में डूब गई। सामाजिक संस्थ जयभारत ने गांधी भवन में अमर रहे गणतंत्र हमारा समारोह आयोजित किया। 15 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग कर देश भक्ति से जुड़े रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

समाजसेवी डा. अभिनंदन स्वरूप ने साथियों के साथ टाउनहाल में शहीद प्रतिमाओं की सफाई कर उनका तिलक किया और फूलमाला पहनाई। नेहरु युवा मंडल समेत अन्य कई संस्थाओं ने भी याद किया।

गांधी भवन में सामाजिक संस्था जय भारत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बाबा विश्वनाथ जूनियर हाईस्कूल, सेंटपाल, डा. सुदामा प्रसाद, लीड कान्वेंट, डॉन एंड डोना, गुरुनानक हाईस्कूल, आर्य महिला इंटर कॉलेज, तक्षशिला पब्लिक स्कूल, संत कृपाल एकेडमी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, ज्ञान कृष्ण पब्लिक स्कूल, एससीएस, देवीदास विद्या मंदिर आदि स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एडीएम एके श्रीवास्तव ने बच्चों को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष राजीव कृष्ण अग्रवाल, संरक्षक सुरेश चंद्र मिश्र व चंद्रवीर गंगू ने किया। संचालन महासचिव डा. मयंक पांडेय ने किया। कार्यक्रम में आयुष अग्रवाल, रम्मन गुप्ता, चंद्रवीर गंगू, कैलाश रस्तोगी आदि का सहयोग रहा।

समाजसेवी डा. अभिनंदन स्वरूप ने घंटाघर पर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर तथा टाउनहाल में अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन ¨सह की प्रतिमाओं की धुलाई करके तिलक किया। रेलवे स्टेशन पर भी प्रतिमाओं की सफाई की।

गांधी भवन में महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस आदि की प्रतिमाओं का गणतंत्र की पूर्व संध्या पर नमन किया गया। कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक ओमशिव अवस्थी, डा. अवधेश मणि त्रिपाठी, संजय सेठी, रिजवान, कासिफ, अयोध्या प्रसाद मौर्य, अजय पाल, जगदीश श्रीवास्तव, शिवनंदन सागर, अखिलेश सक्सेना, डा. हाफिज अवधेश आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी