एक्सप्रेस ट्रेन पास कराने पर भड़के बालामऊ पैसेंजर के यात्री

बालामऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर ट्रेन को छोटे स्टेशनों पर रोककर एक्सप्रेस ट्रेनों के निकालने पर नाराज हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:21 PM (IST)
एक्सप्रेस ट्रेन पास कराने पर भड़के बालामऊ पैसेंजर के यात्री
एक्सप्रेस ट्रेन पास कराने पर भड़के बालामऊ पैसेंजर के यात्री

जासं, शाहजहांपुर : बालामऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर ट्रेन को छोटे स्टेशनों पर रोककर एक्सप्रेस ट्रेनें पास कराने से यात्री भड़क गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया। बालामऊ से पैसेंजर ट्रेन छूटने का समय छह बजकर बीस मिनट है। ट्रेन दस बजे यहां पहुंचती है। सोमवार रात ट्रेन सवा नौ बजे रवाना हुई। रास्ते में ट्रेन को शाहाबाद, कहेलिया, रोजा, शर्मा हाल्ट पर काफी-काफी देर तक रोका गया। इस दौरान अप लाइन की श्रमजीवी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली मेल, पदमावत एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को पास कराया गया। जिसको लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। रात साढ़े तीन बजे यहां पहुंची। यहां भी यात्रियों ने स्टेशन मास्टर से रोष जताया। कहा कि चार दिन से रोजाना ट्रेन इसी तरह विलंब से आ रही है।

chat bot
आपका साथी