पुलवामा में आतंकी हमले के बाद कश्मीर जाने वालों की संख्या घटी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का असर रेल यात्रियों पर दिखने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:56 PM (IST)
पुलवामा में आतंकी हमले के बाद कश्मीर जाने वालों की संख्या घटी
पुलवामा में आतंकी हमले के बाद कश्मीर जाने वालों की संख्या घटी

जेएनएन, शाहजहांपुर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का असर रेल यात्रियों पर भी पड़ा है। हमले के बाद यात्रियों ने कश्मीर जाना स्थगित कर दिया है। कुछ लोगों ने रिजर्वेशन भी निरस्त करा दिए है। जबकि 14 फरवरी के बाद नाम मात्र ही रिजर्वेशन हो रहे है।

प्राकृतिक सुंदरता को बेहद करीब से देखने के लिए हर मौसम में लोग कश्मीर जाना पसंद करते है। लेकिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद लोग बेहद सहमे है जिस वजह से कश्मीर जाने वाले लोगों की संख्या में भी बेहद कमी है।

जबकि दिल्ली से लखनऊ के बीच आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। काशी विश्वनाथ, श्रमजीवी, गुवाहटी आदि ट्रेनों के लगभग एक माह तक रिजर्वेशन फुल हो चुके है।

पहले और अब

आतंकी हमले से पहले 10 से 12 यात्री प्रतिदिन जम्मू-कश्मीर के लिए शाहजहांपुर से सफर करते थे। लेकिन अब पांच से छह यात्री ही जा रहे है। जिसमे अधिकांश लोग सरकारी नौकरी करने वाले है।

जम्मू जाने वाली ट्रेने

शाहजहांपुर से अधिकांश यात्री बेगमपुरा, सियालदाह, अमरनाथ, गोरखपुर जम्मूतवी, कानपुर जम्मूतवी सुपर फास्ट आदि ट्रेनें जाती है। जिनमे अब पहले से लगभग आधे रिजर्वेशन कराए जा रहे है। 14 फरवरी के बाद से शाहजहांपुर में 40 से 45 फीसद कश्मीर जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है। जबकि अन्य स्थानों पर जाने वालों की संख्या एक सप्ताह में बढ़ी है।

ओमशिव अवस्थी, स्टेशन अधीक्षक

chat bot
आपका साथी