मुहल्ला निगरानी समितियों की नोडल अधिकारी ने की समीक्षा

शासन से नियुक्त नोडल अधिकारी नगर निगम कार्यालय में मुहल्ला निगरानी समितियों की समीक्षा बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 11:44 PM (IST)
मुहल्ला निगरानी समितियों की नोडल अधिकारी ने की समीक्षा
मुहल्ला निगरानी समितियों की नोडल अधिकारी ने की समीक्षा

जेएनएन, शाहजहांपुर: शासन से नियुक्त नोडल अधिकारी नगर निगम कार्यालय में मुहल्ला निगरानी समितियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने प्रावासियों के निगरानी रखने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए।

कोविड-19 के नोडल अधिकारी सचिव नेडा अनिल कुमार दोपहर करीब एक बजे अचानक नगर निगम पहुंचे। उन्होंने महानगर की 16 मुहल्ला समितियों के जोनल अधिकारी व सदस्यों के साथ बैठक की। रजिस्टरों को चेक किया। उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी कार्य में शिथिलता न बरती जाए। वर्तमान समय में कोविड-19 के संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए मुहल्ला निगरानी समिति महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि होम क्वारंटाइन हुए लोगों की नियमित तीन दिनों में स्थिति देखे। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने कहा कि सभी लोग अपना काम मेहनत और ईमानदारी से करें। होम क्वारंटाइन रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग आरोग्य सेतु और आयुष कवच अपने मोबाइल में डाउनलोड कराएं।

chat bot
आपका साथी