लंपी बीमारी नियंत्रण को नियुक्त हुए नोडल, पशुओं के परिवहन पर रोक

लंपी बीमारी नियंत्रण को नियुक्त हुए नोडल पशुओं के परिवहन पर रोक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2022 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2022 11:54 PM (IST)
लंपी बीमारी नियंत्रण को नियुक्त हुए नोडल, पशुओं के परिवहन पर रोक
लंपी बीमारी नियंत्रण को नियुक्त हुए नोडल, पशुओं के परिवहन पर रोक

लंपी बीमारी नियंत्रण को नियुक्त हुए नोडल, पशुओं के परिवहन पर रोक

जेएनएन, शाहजहांपुर : लंपी बीमारी के प्रकोप से प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पशुओं के परिवहन पर भी रोक लगा दी गई। इसकी निगरानी के लिए जिले में 11 नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है। इसके अलावा पशु बाजार में भी अग्रिम आदेशों तक पशु न लाने की हिदायत दी गई है। पश्चिमी उप्र के कई जिलों में गोवंशीय तथा महिषवंशीय पशुओं में विषाणु जनित लंपी बीमारी (एलएसडी) के संक्रमण फैल गया है। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड एवं मध्य प्रदेश में भी प्रकोप है। जिले के रावतपुर, बझेड़ा, डभौरा समेत करीब 12 स्थानों पर लगने वाले पशु बाजार में पशु लाने पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई। वहीं जिले के हर ब्लाक में इसकी निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए है। वहीं बचाव के लिए पशुओं को आइसोलेशन में रखने की अपेक्षा की गई है। कोरोना संक्रमण की तरह प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए सभी पशु चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इन्हें बनाया गया नोडल अधिकारी विकासखंड भावलखेड़ा में डा. रविंद्र कुमार, कांट व ददरौल के लिए डा. गया प्रसाद, खुदागंज के लिए डा. सर्वेश कुमार, मदनापुर व जैतीपुर के लिए डा. मोहम्मद सौबान, तिलहर के लिए डा. प्रवीण कुमार त्यागी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह मिर्जापुर व कलान में डा. सहदीप कुमार, खुटार व निगोही डा. राजेंद्र कुमार सिंह, गंगसरा में डा. राज बहादुर भार्गव, ढकाघनश्याम में डा. हरिमोहन वर्मा, जलालाबाद में डा. बीएस विकल व पुवायां में डा. धीरेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया। लंपी बीमारी के लक्षण विषाणु के संक्रमण से पशुओं की खाल में गांठ बन जाना पशुओं को बुखार आ जाना तथाखाना पीना छोड़ देना गाय भैंस की दुग्ध उत्पादन क्षमता प्रभावित होना । बैल, भैंस कम वजन ढो पाते हैं। अपर मुख्य सचिव पशुधन तथा अपर मुख्य सचिव गृह की ओर से जारी आदेश के तहत सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद की सीमाओं पर भी विशेष सतर्कता के लिए एसपी को पत्र लिखा गया है। डा जयप्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी