नेशनल हाईवे पर लगा आठ घंटे तक जाम

सड़क के बीच पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़क में गेहूं भरी ट्रैक्टर ट्राली फंस गई। पुलिस उसे निकालने का प्रयास कर ही रही थी। तभी एक डीसीएम के पहिए गड्ढे धंस गए। जिस कारण नेशनल हाईवे पर जाम लग गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 12:34 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:04 AM (IST)
नेशनल हाईवे पर लगा आठ घंटे तक जाम
नेशनल हाईवे पर लगा आठ घंटे तक जाम

जेएनएन, शाहजहांपुर: सड़क के बीच पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़क में गेहूं भरी ट्रैक्टर ट्राली फंस गई। पुलिस उसे निकालने का प्रयास कर ही रही थी। तभी एक डीसीएम के पहिए गड्ढे धंस गए। जिस कारण नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी से किसी तरह ट्रैक्टर और डीसीएम को निकलवाया, लेकिन तब तक बरेली मोड़ से लेकर बरतारा तक वाहनों की आठ किमी. लंबी लाइन लग गई। काफी देर बाद वन-वे ट्रैफिक शुरू किया जा सका। सुबह मंडी समिति से गेहूं लेकर एक ट्रैक्टर ट्राली फ्लोर मिल जा रही थी। ट्रैक्टर निवाजपुर से पहले सड़क के बीच बने गड्ढे में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ट्रैक्टर ट्राली को निकलवाया। तभी गेहूं ले जा रही डीसीएम पानी बरसने से सड़क के बीच हुए गड्ढे में फंस गई, जिससे हाईवे पर जाम लग गया।

chat bot
आपका साथी