संदिग्ध हालात में ग्रामीण की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा

संदिग्ध हालात में जानलेवा हमला करने के आरोपित की शनिवार देर रात मौत हो गई। स्वजनों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए गांव में हंगामा किया। पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया। स्वजनों को आरोप था कि तहरीर के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिस कारण दूसरे पक्ष ने मारपीट की। इसी कारण उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्होंने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 12:35 AM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 12:35 AM (IST)
संदिग्ध हालात में ग्रामीण की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा
संदिग्ध हालात में ग्रामीण की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा

जेएनएन, खुटार, शाहजहांपुर : संदिग्ध हालात में जानलेवा हमला करने के आरोपित की शनिवार देर रात मौत हो गई। स्वजनों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए गांव में हंगामा किया। पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया। स्वजनों को आरोप था कि तहरीर के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिस कारण दूसरे पक्ष ने मारपीट की। इसी कारण उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्होंने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

रौतापुर कला गांव में पांच नवंबर को राधेश्याम व पुनीत तिवारी के बीच रास्ता निकास को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में मारपीट व फायरिग हुई थी। पुनीत ने राधेश्याम उनके बेटे समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे राधेश्याम का बेटा अतुल व अनुज शेखर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार देर रात राधेश्याम की तबीयत खराब होने पर उन्हें निजी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी लीलावती को आरोप है कि राधेश्याम शनिवार दिन में खेत पर गए थे, जहां दूसरे पक्ष ने मारपीट की थी। जिस वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई। तहरीर के बाद यदि पुलिस यदि निष्पक्ष कार्रवाई करती तो इस तरह की घटना नहीं होती।

वर्जन

दो दिन पहले विवाद हो गया था। जिसमे राधेश्याम समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उनकी मौत बीमारी से होने की आशंका लग रही है। दूसरे पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

जयशंकर सिंह, थानाध्यक्ष

chat bot
आपका साथी