करंट से युवक की मौत, एक झुलसा

घर के बाहर लटक रहे बिजली के तार से करंट लगने से दो युवक झुलस गए। दोनों को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां एक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 12:05 AM (IST)
करंट से युवक की मौत, एक झुलसा
करंट से युवक की मौत, एक झुलसा

जेएनएन, बिलंदपुर गद्दीपुर, शाहजहांपुर : घर के बाहर लटक रहे बिजली के तार से करंट लगने से दो युवक झुलस गए। दोनों को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां एक की मौत हो गई।

सिधौली क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी चंद्रपाल के घर के पास लगे बिजली के पोल से दो दिन पहले तार टूट गया था। टूटे तार को ग्रामीणों ने एक बल्ली से बांध दिया था। शनिवार देर रात पड़ोस के गांव गोरा से आते समय चंद्रपाल का हाथ तार में छू जाने से उसे करंट लग गया। वीरेंद्र कुमार बचाने पहुंचे तो उन्हें भी करंट लग गया। निजी अस्पताल में डॉक्टर ने चंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, वीरेंद्र का इलाज चल रहा है। इकलौते बेटे की मौत से पिता हरिशंकर पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई है। प्रभारी निरीक्षक जग नारायण पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजन जो तहरीर देंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी