साल भर में बनने लगेगी कूड़े से बिजली, योजना तैयार

सबकुछ सही रहा तो साल भर के अंदर शहर में कूड़े से बिजली बनने लगेगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 09:30 AM (IST)
साल भर में बनने लगेगी कूड़े से बिजली, योजना तैयार
साल भर में बनने लगेगी कूड़े से बिजली, योजना तैयार

जेएनएन, शाहजहांपुर : सबकुछ सही रहा तो साल भर के अंदर शहर में कूड़े से बिजली बनने लगेगी। कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की प्राथमिकता में शामिल इस प्रोजेक्ट पर अगले माह यानी दिसंबर से काम शुरू हो जाएगा। हालांकि अभी एग्रीमेंट पर साइन होना बाकी है। प्रोजेक्ट का काम देख रही अमेरिका की कंपनी एजी डॉटर्स बेस्ट प्रोसे¨सग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि बुधवार को यहां पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लांट की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। कंपनी के दिल्ली स्थित कार्यालय के डायरेक्टर पुष्पराज ¨सह टीम के साथ पहले नगर आयुक्त विद्याशंकर ¨सह से मिले। इसके बाद शाम को डीएम अमृत त्रिपाठी ने कैंप कार्यालय कर उन्हें काम शुरू करने के बारे में जानकारी दी। पुष्पराज ने बताया कि प्लांट के लिए प्रस्तावित स्थान पर बाउंड्रीवॉल के निर्माण का काम दिसंबर माह में शुरू हो जाएगा। उन्होंने प्रस्तावित स्थान पर कुछ खामियां भी बतायीं, जिन्हें दूर करने के लिए अधिकारियों ने बात की। तीन एकड़ भूमि पर बनेगा प्लांट

- ककरा कलां में तीन एकड़ भूमि पर बनने वाले इस प्लांट की बाउंड्रीवाल का काम दिसंबर अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। उसके बाद जनवरी में यहां प्लांट में लगने वाली मशीने पहुंचना शुरू हो जाएंगी। दूर कराई जाएगी निकास की दिक्कत

कंपनी के प्रतिनिधियों ने डीएम व नगर आयुक्त को जिस स्थान पर प्लांट बनना है वहां निकास की दिक्कत को भी बताया। उन्होंने वहां सड़क बनवाने के लिए कहा। जिस पर अधिकारियों ने सड़क व लाइट की व्यवस्था जल्द कराने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त ने जारी किया आदेश

प्रतिनिधियों से वार्ता होने के बाद नगर आयुक्त विद्याशंकर ¨सह ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र जारी कर तत्काल प्रभाव से कूड़ा ककरा कलां स्थित प्रस्तावित भूमि पर डालने के निर्देश दिए है। शुरुआत रहेगी धीमी

कंपनी के डायरेक्टर पुष्पराज ने बताया कि प्लांट को तैयार करने के लिए अमेरिका से इंजीनियर व स्टाफ आएगा। क्रिसमस के कारण दिसंबर माह में व्यस्तता ज्यादा रहती है। इसलिए शुरुआत में काम धीमी गति से होगा, लेकिन बाउंड्रीवॉल का काम पूरा होते ही तेजी आएगी।

chat bot
आपका साथी