लोकसभा चुनाव: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला होगा आज

लोकसभा चुनाव की मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 06:24 AM (IST)
लोकसभा चुनाव: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला होगा आज
लोकसभा चुनाव: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला होगा आज

जेएनएन, शाहजहांपुर : लोकसभा चुनाव की मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह पांच बजे मतगणना टेबिल आवंटन को थर्ड रेंडमाइजेशन के बाद सभी अधिकारी मतगणना स्थल रोजा मंडी के सेंट्रल वेयर हाउसिग पहुंचेंगे। यहां 5.45 से 6 बजे के बीच मतगणना कार्मिकों की हाजिरी होगी। सात बजे स्ट्रांग रूम खोलकर ईवीएम को मतगणना पंडाल लाया जाएगा। ठीक आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। स्ट्रांग रूम खुलने के दौरान सभी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा कर्मियों को हटा दिया जाएगा। 1000 मतगणना कार्मिक व 1000 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात :

मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल समेत कुल 114 टेबल लगेंगी। एक टेबल एआरओ की रहेगी। सभी टेबल पर गणना पर्यवेक्षक समेत चार गणना कार्मिक तथा एक माइक्रो आब्जर्वर रहेगा। पोस्टल बैलट तथा ईटीपीबीएस मतों की गिनती के लिए अलग से टेबिल लगाई जाएगी। प्रशासन ने कुल 1000 गणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया है।

कुछ गणना कार्मिक रिजर्व में रखे गए हैं। सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री, पीएसी, पुलिस समेत एक हजार जवान तैनात किए गए हैं। सेंटपाल में मतगणना का रिहर्सल :

सेंटपाल स्कूल में बुधवार को मतगणना रिहर्सल के साथ कार्मिकों को गणना संबंधी टिप्स दिए गए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन नरेंद्र कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह तथा सिटी मजिस्ट्रेट अरविद कुमार सिंह ने ईवीएम, पोस्टल बेलैट पेपर तथा ईटीपीबीएस की मतगणना रिहर्सल कराया। डेमो के माध्यम से मतगणना की बारीकियां समझाई। इस दौरान सभी को पास वितरित किए गए। समय अनुपालन का पाठ पढ़ाया:

सीडीओ महेंद्र सिंह तंवर ने कार्मिकों को मतगणना के लिए समय अनुपालन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने सुबह 5.45 बजे मतगणना स्थल पहुंचने को कहा। डीडीओ सतीश चंद्र मिश्रा ने पोस्टल बैलट मतगणना कार्मिकों को टिप्स दिए। मोबाइल, कैलकुलेटर, कैमरा पर पाबंदी :

मतगणना में मोबाइल, कैलकुलेटर, कैमरा समेत इलेक्ट्रानिक सामान ले जाने पर पाबंदी होगी। प्रत्याशी व उनके गणना अभिकर्ता समेत अधिकारी भी मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। प्रेक्षक, आरओ, एआरओ तथा गणना पर्यवेक्षक ही मोबाइल ले जा सकेंगे। गणना पर्यवेक्षक गणना कार्यो ओटीपी के बाद उन्हें स्विच आफ कर मोबाइल जमा करना होगा।

chat bot
आपका साथी