बारिश से जनजीवन प्रभावित, सर्दी की दस्तक

शाहजहांपुर : सोमवार की देर शाम से हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। बीते 24 घंटे से हो रह

By Edited By: Publish:Wed, 15 Oct 2014 12:56 AM (IST) Updated:Wed, 15 Oct 2014 12:56 AM (IST)
बारिश से जनजीवन प्रभावित, सर्दी की दस्तक

शाहजहांपुर : सोमवार की देर शाम से हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। बीते 24 घंटे से हो रही बारिश से सर्दी ने दस्तक दे दी। जो लोग बाहर निकले वह बारिश से बचने के जतन करते दिखे, वहीं ज्यादातर लोग घरों में ही दुबके रहे। यही नहीं दफ्तरों व स्कूलों में भी छुट्टियों से हालात दिखे।

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान हुदहुद का प्रभाव सोमवार देर शाम से जिले में दिख रहा है। सोमवार को दोपहर बाद से आसमान में काले बादल छाए रहने के बाद देर शाम को बारिश शुरू हो गई। रुक रुककर हुई बारिश ने मंगलवार को दिन भर जिले को अपनी गिरफ्त में रखा। आसमान में घने बादल होने के कारण दिन भर बारिश होती रही। बारिश से गिरे पारे से सर्दी का एहसास करा दिया। वहीं दफ्तरों व स्कूलों में छुट्टियों से हालात नजर आए। जो दैनिक कर्मी सुबह जैसे तैसे दफ्तर पहुंचे भी वह शाम को बारिश में भीगते ही घर पहुंचे।

स्कूली बच्चे हुए तरबतर

जो बच्चे सुबह हल्की बारिश में स्कूल जा पहुंचे। कभी हल्की होती बारिश देख बच्चे जब स्कूल से घरों के लिए निकले तो बारिश तेज होते ही वह तरबतर हो गए। बारिश में भीगते बच्चे हल्की सर्दी का एहसास कर सिकुड़ते दिखे।

बाजारों में दिखा असर

शहर की बाजारों में बारिश का असर दिखा। बहादुरगंज, चौक, कच्चा कटरा सहित अन्य प्रमुख बाजारों में जरूरी सामान खरीदने वाले ग्राहक ही दुकानों पर खरीदारी करते दिखे। किसी किसी समय तो सड़कों पर भी सन्नाटा जैसा दिखा।

बारिश से बचने को जतन करते दिखे लोग

सुबह से शुरू हुई बारिश के रुक रुककर दिन भर होने से जो लोग आवश्यक काम के लिए बाहर निकले वह बारिश से बचने के लिए जतन करत रहे। दुकानों के आगे पड़े टीन शेड या फिर अन्य स्थानों पर लोगों ने बारिश से बचने का प्रयास किया।

इनसेट

26.4 मिमी हुई बारिश

सोमवार देर शाम से शुरू हुई बारिश मंगलवार को दिन भर रुक रुककर होती रही। जिले में 26.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 23.2 तथा न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं आद्रता 94 प्रतिशत तथा दबाव 96 रिकार्ड किया गया।

chat bot
आपका साथी