किशोरी की लाश रख कर हाईवे किया जाम

शाहजहांपुर : थाना कलान क्षेत्र में दो दिन पहले किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 11:04 PM (IST)
किशोरी की लाश रख कर हाईवे किया जाम
किशोरी की लाश रख कर हाईवे किया जाम

शाहजहांपुर : थाना कलान क्षेत्र में दो दिन पहले किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट मृतका के रिश्तेदारों ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारी के आश्वासन के बाद जाम खोला गया।

थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव कोला निवासी नसीम और उनकी पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उनकी चार संतानों को थाना कलान क्षेत्र के गांव मनदपुर सेठा निवासी नसीम के ससुर अनवर उर्फ करेला ने अपने पास रख लिया। नाना चारों बच्चों का पालन-पोषण कर रहे थे। मंगलवार को नसीम की बड़ी बेटी 14 वर्षीय शमां की अचानक हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बुधवार की रात पोस्टमार्टम के बाद शमां का शव ननिहाल ले जाया गया। गुरुवार की सुबह कोला निवासी शमां के चाचा महबूब, खजूरी, शाकिर और नाजिर थाना कलान पहुंचे, उन्होंने पुलिस से मामले में जांच-पड़ताल के बारे में पूछताछ की और आरोप लगाया कि शमां की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। जांच होनी चाहिए, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं ली। नाराज सभी लोग शमां के शव को कोला ले आये। बझेड़ा पुलिया के पास जलालाबाद-फर्रूखाबाद स्टेट हाईवे पर शमां का शव रखकर जाम लगा दिया। हाईवे जाम की सूचना पर जलालाबाद, मिर्जापुर, अल्हागंज और मदनापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे सीओ बल्देव ¨सह ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। तब जाम खोला गया। करीब एक घंटा तक लगे जाम में वाहनों की कतारें लग गई। सीओ बल्देव ¨सह ने बताया कि जांच कराएंगे।

chat bot
आपका साथी