बेसिक शिक्षकों को मिले मतदान का अधिकार

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 12:21 AM (IST)
बेसिक शिक्षकों को मिले मतदान का अधिकार

शाहजहांपुर : जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ व विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर समिति ने संयुक्त रूप से दस सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसमें शासन स्तर पर लंबित मांगों के अतिशीघ्र निस्तारण में ठोस कदम उठाने की मांग रखी।

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगेश पाली व विशिष्ट बीटीसी शिक्षक जिलाध्यक्ष राजकमल आर्य ने संयुक्त रूप से सीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए कहा कि शिक्षकों को ग्रेड पे 17140 व 18150 का लाभ प्रदान किया जाए, पुरानी पेंशन योजना लागू कर पेंशन योजना का लाभ दिया जाए, दूरस्थ जनपदों में कार्यरत शिक्षक को शीघ्र गृह जनपद के निकट स्थानांतरित किया जाए, मृतक शिक्षक के आश्रितों को शिक्षक बनने का अवसर प्रदान किया जाए, शिक्षक विधायक निर्वाचन में बेसिक शिक्षकों को भी मतदान का अधिकार दिया जाए आदि मांगें रखीं। शिक्षक पदाधिकारियों ने कहा कि यदि शीघ्र मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो 21 अगस्त को बेसिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ के समक्ष विशाल धरने देने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में राधारमण त्रिपाठी, अनंत वाजपेयी, विश्राम सिंह, मंगेरलाल, शाहनवाज अहमद, हृदयेश कुमार, ब्रजेश सिंह, राजेश सक्सेना, संजयवीर सिंह, जतिन रस्तोगी, राजेश मिश्र आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी