सगाई से पहले फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सगाई से पहले संदिग्ध परिस्थितियों में फौजी की मौत हो गई। परिजनों ने पेट दर्द से मौत होने की बात कही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 12:01 AM (IST)
सगाई से पहले फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सगाई से पहले फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जेएनएन, खुदागंज : सगाई से पहले संदिग्ध परिस्थितियों में फौजी की मौत हो गई। परिजनों ने पेट दर्द से मौत होने की बात कही है।

खुदागंज थाना क्षेत्र के गांव कोठा खेतल गांव निवासी फौजी जम्मू में सिपाही के पद पर तैनात थे। दो दिन पहले वह छुट्टी पर घर आए हुए थे। शुक्रवार दोपहर जलालाबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव में उनकी सगाई होनी थी। जिसकी परिवार के सदस्य तैयारियों में जुटे थे। लेकिन सुबह उनकी मौत हो गई। पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। बेटे की मौत से परिवार सदमे में हैं।

तड़के लगाई थी दौड़

परिजनों के मुताबिक शुक्रवार सुबह चार बजे वह गांव के बाहर सड़क पर दौड़ लगाने के लिए गए थे। वापस आने के बाद कमरे में लेट गए। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

बड़े भाई भी सेना में

फौजी चार भाइयों में तीसरे नंबर के था। बड़े भाई व छोटे भाई खेती देखते है। जबकि दूसरे नंबर के भाई भी सेना में है। उनकी तैनाती भी जम्मू में है। परिजनों की तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वकार अहमद, थानाध्यक्ष

chat bot
आपका साथी