बिजली बिल के पैसे लिए पूरे, जमा किए कम

पुवायां विद्युत वितरण खंड में बिजली बिल जमा करने में बड़ा हेर फेर सामने आया है। बिजली कर्मचारी बिल के पूरे पैसे लेने के बावजूद कम पैसे जमा करते हैं। मंगलवार को उपभोक्ताओं ने एसडीएम से शिकायत की। अधिशासी अभियंता भी बिजली बिल के खेल की जानकारी पर हैरत में पड़ गए है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 11:40 PM (IST)
बिजली बिल के पैसे लिए पूरे, जमा किए कम
बिजली बिल के पैसे लिए पूरे, जमा किए कम

जेएनएन, पुवायां, शाहजहांपुर : पुवायां विद्युत वितरण खंड में बिजली बिल जमा करने में बड़ा हेर फेर सामने आया है। बिजली कर्मचारी बिल के पूरे पैसे लेने के बावजूद कम पैसे जमा करते हैं। मंगलवार को उपभोक्ताओं ने एसडीएम से शिकायत की। अधिशासी अभियंता भी बिजली बिल के खेल की जानकारी पर हैरत में पड़ गए है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को एसडीएम को पत्र भेजकर उपभोक्ताओं ने खुलासा किया कि बिजलीघपर बिल के पैसे पूरे दिन पर कर्मचारी कम पैसे जमा करते है। कम पैसे होने पर अगले बिल में जुड़कर आ जाते है। शिकायत करने पर बाबू अभद्र व्यवहार करने लगते हैं। एसडीएम दशरथ कुमार ने जांच कर कारवाई का भरोसा दिलाया है।

क्या बोले पीड़ित

मेरा बिजली का बिल 2437 रुपये आया था। पूरा पैसा बिजलीघर के काउंटर पर जमा किया। लेकिन नया बिल आने पर 448 रुपये बकाया दिखा दिए। शिकायत की तो संबंधित बाबू ने अभद्र व्यवहार करने लगा।

रानी देवी, कुरगंजा कसभरा अस्तल मैं भी बिजली बिल में खेल का शिकार हो चुका हूं। शिकायत करने लगा था, लेकिन किसी ने कुछ सुना नहीं। बिल बढ़कर आने पर खेल का खुलासा हुआ। अधिकारियों को जांच कराकर कार्रवाई करनी चाहिए।

वीरेंद्र कुमार, कुरगंजा मेरे संज्ञान में इस तरह का मामला नहीं आया। पैसे लेकर कम जमा करना गंभीर मामला है। जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ता 9415901731 नंबर पर शिकायत करें। त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

खालिद सिद्दीकी, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड पुवायां घंटो की मशक्कत के बाद सुचारू हो सका विद्युत नेटवर्क

जेएनएन, शाहजहांपुर : तेज हवा से बारिश से ध्वस्त विद्युत नेटवर्क कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार देर रात ठीक हो सका। हालांकि कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को भी विद्युत संकट छाया रहा, लेकिन दोपहर तक आपूर्ति को सामान्य कर लिया गया।

बारिश के दौरान बिजली लाइनों पर पेड़ गिर जाने से साउथ सिटी, सेठ इन्क्लेव समेत ककरा, अब्दुल्लागंज, हथौड़ा, निगोही रोड की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। सोमवार को विभाग की टीम मरम्मत में लगी रही। देर रात आपूर्ति को सुचारू कर लिया गया। निगोही में भी सोमवार रात 11 बजे के करीब बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। साउथ सिटी, आवास विकास कालोनी मंगलवार की सुबह भी संकट छा गया, लेकिन समय रहते आपूर्ति को सुचारू कर किया। शहर के ककरा, अब्दुल्लागंज, गोविद गंज समेत बिजलीघरों की आपूर्ति को सुचारू किए जाने के लिए टीमे लगी रही। नतीजतन मंगलवार को आपूर्ति सामान्य हो गई। अधिशासी अभियंता प्रशांत गुप्ता ने बताया कि बारिश से हुए ब्रेक डाउन को दूर कर आपूर्ति को पूरी तरह सुचारू करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी