बुखार ने ले ली मासूम समेत चार लोगों की जान

जिले में बुखार का कहर लगातार जारी है। अलग अलग स्थानों पर बुखार से पीड़ित पांच लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 12:12 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 12:12 AM (IST)
बुखार ने ले ली मासूम समेत चार लोगों की जान
बुखार ने ले ली मासूम समेत चार लोगों की जान

शाहजहांपुर : जिले में बुखार का कहर लगातार जारी है। अलग अलग स्थानों पर चार और बुखार पीड़ित रोगियों ने दम तोड़ दिया। देहात क्षेत्र में सीएचसी और पीएचसी पर सुविधाएं न होने के कारण डॉक्टर जिला अस्पताल में रोगियों को रेफर करने पर मजबूर हो रहे हैं। स्थिति यह है कि रोगियों को जमीन पर ही इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। संसू, उखरी खुदागंज: इश्वरा गांव निवासी रामकली(55) पत्‍‌नी ओमप्रकाश को पांच दिन से बुखार आ रहा था। स्थानीय स्तर पर इलाज कराने पर उन्हें फायदा न हुआ, तो बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार की रात रामकली ने दम तोड़ दिया। वहीं इसी क्षेत्र के गांव चरखौला निवासी प्रेमा देवी (45) पत्‍‌नी सुदेश सिंह बुखार से पीड़ित थीं। इनका इलाज भी बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार को प्रेमा ने दम तोड़ दिया। बुखार से युवक की मौत

संवाद सूत्र, मिर्जापुर: क्षेत्र के गांव सिठोली निवासी रामकिशन के के बेटे को गुरुवार की शाम को तेज बुखार आया था। परिजनों ने उसको गांव के एक झोलाछाप को दिखाया। परिजन उसको बाहर ले जाने की तैयारी कर रहे थे। तब तक उसकी मौत हो गई। बुखार से मासूम बच्ची की मौत

संवाद सूत्र, बेला: खुटार क्षेत्र के गांव नवदिया दरूदगरा निवासी राजीव शर्मा की सात वर्षीय बेटी कीर्ति को पिछले तीन दिनों से तेज बुखार आ रहा था। परिजनों ने उसको जोगराजपुर में एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक में भर्ती कराया था। सुधार नहीं होने पर परिजन उसे खुटार ले जा रहे थे, तभी उसकी रास्ते में मौत हो गई। जैतीपुर में बुखार से महिला की मौत

संवाद सूत्र, जैतीपुर: बुखार का समुचित उपचार नहीं मिलने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं क्षेत्र के दर्जनों गांवों में प्रकोप फैला हुआ है। इसकी वजह से ग्रामीणों में काफी दहशत है। क्षेत्र के गांव कलुआबोझ निवासी रामलड़ैते की पत्नी रन्नो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहीं थीं। परिजनों उनका झोलाछाप से इलाज करा रहे थे। गुरुवार की रात रन्नो की मौत हो गई। मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पूरे गांव में बुखार का प्रकोप है। गांव में कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जितेंद्र ने बताया कि क्षेत्र के सभी गांवों कैंप लगाये जा रहे हैं। मरीज के गंभीर होने पर उसे रेफर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी