पांच शाखा प्रबंधक व दस सचिवों पर निलंबन की तलवार

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : जिला सहकारी बैंक के लापरवाह शाखा प्रबंधक व समिति सचिवों पर निलंबन क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 11:54 PM (IST)
पांच शाखा प्रबंधक व दस सचिवों पर निलंबन की तलवार
पांच शाखा प्रबंधक व दस सचिवों पर निलंबन की तलवार

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : जिला सहकारी बैंक के लापरवाह शाखा प्रबंधक व समिति सचिवों पर निलंबन की गाज की तैयारी हो गई है। समीक्षा में सबसे कम वसूली वाली पांच शाखाओं के साथ ही दस सहकारी समितियों को सचिवों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई का फरमान जारी किया गया है।

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपी ¨सह लखनऊ में तीन दिवसीय नाबार्ड के प्रशिक्षण में है। बैंकों की दशा में सुधार के लिए सबसे कम वसूली वाले बैंक शाखाओं के सचिव तथा सहकारी समिति सचिवों को चिन्हित करने का निर्देश पर डीसीबी चेयरमैन एक्शन में आ गए। उन्होंने दूरभाष पर बैंक के महाप्रबंधक व सचिव सच्चिदानंद द्विवेदी को सबसे कम वसूली वाली पांच बैंक शाखाओं तथा दस समितियों की रिपोर्ट मांगी। देर शाम जीएम ने चेयरमैन को रिपोर्ट भेज दी। शासन की कड़ाई के बाद लिए गए एक्शन में 15 लोगों पर गाज गिरना तय है। डीसीबी चेयरमैन डीपी ¨सह ने बताया कि बैंक की बकाया वसूली के लिए कड़े निर्देश दे दिए गए है। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी