केंद्रीय विद्यालय के बाहर स्कूल वैन में लगी आग

केंद्रीय विद्यालय के बाहर स्कूल वैन में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 06:26 AM (IST)
केंद्रीय विद्यालय के बाहर स्कूल वैन में लगी आग
केंद्रीय विद्यालय के बाहर स्कूल वैन में लगी आग

जेएनएन, शाहजहांपुर : केंद्रीय विद्यालय के बाहर स्कूल वैन में आग लग गई। जिससे स्कूली बच्चे व महिला वैन चालक बाल-बाल बच गई। दमकल व सेना के जवानों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

रोजा के आदर्श नगर कालोनी निवासी आरती देवी केंद्रीय विद्यालय एक के बच्चों को वैन से लाती और ले जाती हैं। गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे आरती वैन से बच्चों को लेने विद्यालय पहुंची थीं। बच्चों को बैठाकर जैसे ही चली तो वैन में वायरिग शॉर्ट होने से आग लग गई। बच्चों की नजर जब वैन से निकल रहे धुयें पर पड़ी तो वह चिल्लाने लगे। जिससे आरती ने वैन को रोक दिया। बच्चे वैन से कूदकर मैदान की ओर भागने लगे। कुछ दूरी पर ड्यूटी पर तैनात सेना के जवान ने जब बच्चों को भागते देखा तो वह भी मौके पर पहुंच गए। विद्यालय स्टाफ ने दमकल विभाग की टीम को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद सीएफओ रेहान अली ने पहले ओसीएफ की गाड़ी को मौके पर भेजा। साथ ही खुद भी कलेक्ट्रेट के बाहर लोकसभा चुनाव के नामांकन के लिए लगाई गई गाड़ी को लेकर पहुंच गए। दमकल की टीम ने सेना के जवानों के साथ मिलकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। ------

जवानों की वजह से टला बड़ा हादसा

रेहान अली ने बताया कि वैन में गैस किट भी लगी थी। सेना के जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए आग को गैस किट तक नहीं पहुंचने दिया। यदि आग गैस किट तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसी बीच ओसीएफ व दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। ----

विद्यालय स्टाफ से जताई नाराजगी

विद्यालय में प्राइवेट वैन लगी होने पर सीएफओ रेहान अली ने नाराजगी जताई। शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा अक्सर इस बात को लेकर विद्यालयों में बताया भी जाता है कि गैस किट लगी वैन से बच्चों को न भेजा जाए।

----- बेखबर परिवहन विभाग

स्कूली वैन में गैस किट लगाने पर रोक है। लेकिन परिवहन विभाग की मिलीभगत से तमाम स्कूल वैन में गैस किट लगी है। इससे पहले भी कई बार स्कूली वैन में आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर हमेशा परिवहन विभाग ने खानापूर्ति की है। जिला प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। -----

मैं बच्चों को स्कूल लेने अंदर गई थी उसी समय आग लगी है। पेट्रोल की बदबू भी आ रही थी। जिस वजह आग लगी तब वैन में बच्चे नहीं बैठे थे।

आरती वैन चालक ------

एआरटीओ को मौके से ही मामले की जानकारी दे दी गई थी। स्कूलों में समय-समय पर हम लोग जागरूकता कार्यक्रम भी करते है ताकि अनफिट व गैस किट की वैन में स्कूली बच्चों को न बैठाया जाये।

रेहान अली, सीएफओ

chat bot
आपका साथी