किसानों की मांग पूरी न होने पर भाकियू ने दिया धरना

किसानों की समस्याओं का निस्तारण न होने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 03:08 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 03:08 AM (IST)
किसानों की मांग पूरी न होने पर भाकियू ने दिया धरना
किसानों की मांग पूरी न होने पर भाकियू ने दिया धरना

शाहजहांपुर : किसानों की समस्याओं का निस्तारण न होने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने तहसील परिसर में धरना दिया। अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम सत्यप्रिय ¨सह ने मांगें मानने का आश्वासन दिया, तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए।

एसडीएम को दिये ज्ञापन में बताया कि किसानो कि चीनी मिल से पर्चियां कम की जा रही हैं, जिस कारण किसान परेशान घूम रहे हैं। माफिया को एडवांस टोकन देने का आरोप लगाया। मेड़बंदी के लिए कानूनगो पर रुपये मांगने का भी आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि छह दिन पहले ज्ञापन दिया था, लेकिन किसी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। इस दौरान तहसील पहुंचे सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव विनोद कुमार को किसानों ने धरने पर बैठा

लिया। चीनी मिल के जीएम कमल रस्तोगी व एसडीएम सत्यप्रिय ¨सह ने तीन दिन में समाधान किए जाने का अश्वासन दिया। कार्रवाई का अश्वासन मिलने पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। जिलाध्यक्ष महेन्द्र पाल ¨सह यादव, कर्मजीत ¨सह, सोनपाल ¨सह, महेन्द्र वर्मा, शेर ¨सह यादव, संतोष ¨सह, लालाराम गुप्ता, शिवकुमार, मोतीलाल, गंगाराम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी