जूनियर इंजीनियरों ने रखा 24 घंटे का सामूहिक उपवास

विभिन्न मांगों को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का आंदोलन जा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 12:03 AM (IST)
जूनियर इंजीनियरों ने रखा 24 घंटे का सामूहिक उपवास
जूनियर इंजीनियरों ने रखा 24 घंटे का सामूहिक उपवास

शाहजहांपुर : विभिन्न मांगों को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का आंदोलन जारी है। जूनियर इंजीनियरों ने सामूहिम उपवास रखते हुए अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरना दिया।

उपवास स्थल पर संगठन के सचिव एसएस प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन अवर अभियंताओं की समस्याओं पर ध्यान न देकर अड़ियल रवैया अपनाए हुए है। संगठन की मांग है कि सभी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किया जाए। अवर अभियंता का ग्रेड वेतन 4600 रुपये एवं प्रारंभिक वेतन 12540 रुपये एक जून 2006 से किया जाए। कारपोरेशन एवं उत्पादन निगम में बढ़े हुए कार्यों, नवसृजित खंड, उपखंडों एवं निर्माणाधीन ताप विद्युत परियोजनाओं के ²ष्टिगत सभी संवर्गों के पद भरे जाएं और प्रोन्नति की जाए। वाहन प्रतिपूर्ति भत्ते का भुगतान वेतन के साथ प्रत्येक माह किया जाए। आदि मांगे है। मांगें न माने जाने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रसाद ने कहा कि 27 सितंबर को 48 घंटे का सामूहिक अवकाश कार्यालय मुख्य अभियंता बरेली में किया जाएगा। सामूहिक उपवास पर पीके राय, एसएस प्रसाद, जीडी जोशी, कृष्ण कुमार, रोहित गंगवार, रजनीश चंद्र, प्रदीप प्रसाद, नरेंद्र पाल, जेके शर्मा, एसके मिश्रा, माता प्रसाद आदि मौजूद बैठे।

chat bot
आपका साथी