44 अफसरों के साथ डीएम ने मारा अस्पताल में छापा

डीएम अमृत त्रिपाठी ने 44 अधिकारियों के साथ सुबह-सुबह जिला अस्पताल में छापा मारा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 05:34 AM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 05:34 AM (IST)
44 अफसरों के साथ डीएम ने मारा अस्पताल में छापा
44 अफसरों के साथ डीएम ने मारा अस्पताल में छापा

शाहजहांपुर : डीएम अमृत त्रिपाठी ने 44 अधिकारियों के साथ सुबह-सुबह जिला अस्पताल में छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई। अधिकारियों ने न सिर्फ अस्पताल की साफ-सफाई देखी, बल्कि मरीजों का भी हाल जाना। डीएम अमृत त्रिपाठी ने बुधवार सुबह लगभग छह बजे सभी 44 अधिकारियों को अपने आवास पर बुलवाया। उन्होंने अब तक वार्डों में किए गए निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के बारे में जानकारी ली। उसके बाद डीएम सभी अधिकारियों को साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर वार्ड में जाकर मरीजों का हाल-चाल लें साथ ही जो समस्याएं निकलकर सामने आएं उनके बारे में सीएमओ को अवगत कराएं ताकि उनका निस्तारण कराया जा सके। कुछ वार्डों में अधिकारियों को गंदगी पड़ी मिली तो कर्मचारियों को बुलवाकर अधिकारियों ने अपने सामने ही साफ-सफाई कराई। मरीजों को भी जागरूक किया कि गंदगी न फैलाएं। इस दौरान सीएमओ डॉ. आरपी रावत, नगर आयुक्त विद्याशंकर ¨सह, अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रताप ¨सह, प्रशिक्षु आइएएस अक्षत वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसडीएम सदर रामजी मिश्र, जिला विकास अधिकारी विनोद त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेंद्र ¨सह यादव, जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम, अधिशासी अभियंता दिनेश सचान, जिला क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र भगत आदि मौजूद रहे। --------

बाहर से लिखी जाती है दवाएं

कई मरीजों ने अधिकारियों को बताया यहां अधिकांश दवाएं बाहर से लिखी जाती है। कुछ ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिस वजह से बाहर से दवाएं लाने में असमर्थ है। जिसकी रिपोर्ट भी अधिकारियों ने डीएम को सौंपी।

chat bot
आपका साथी