फोर्स के साथ डीएम व एसपी ने किया लाट साहब जुलूस का रूट मार्च

डीएम अमृत त्रिपाठी ने एसपी डा. एस चिनप्पा के साथ फोर्स के साथ छोटे लाट साहब के जुलूस पर रूट मार्च किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 11:41 PM (IST)
फोर्स के साथ डीएम व एसपी ने किया लाट साहब जुलूस का रूट मार्च
फोर्स के साथ डीएम व एसपी ने किया लाट साहब जुलूस का रूट मार्च

जेएनएन, शाहजहांपुर : डीएम अमृत त्रिपाठी ने एसपी डा. एस चिनप्पा के साथ फोर्स के साथ छोटे लाट साहब के जुलूस पर रूट मार्च किया। इस दौरान डीजे सीज कराने व बसपा नेता के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये। बुधवार शाम अधिकारियों के साथ डीएम व एसपी ने आरसी मिशन के अहमदपुर रेती से ख्वाजा फिरोज, गढ़ीगाड़ीपुरा, दलेलगंज, मिश्रीपुर आदि क्षेत्रों में रूट मार्च निकाला। डीएम ने मिश्रीपुर चौराहा और रामबाग गौशाला के पास 22 अतिरिक्त कैमरे लगवाने के निर्देश दिये। टॉप टेन की सूची में शामिल लोगों को थाने पर हाजिरी लगाने के निर्देश दिये। इस दौरान होली पर किराये पर डीजे का प्रचार करने वाले फुरकान का डीजे सीज करने व बसपा नेता राशिद कुरैशी के घर के बाहर लगे पोस्टर पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इससे पहले रात अजीजगंज चौकी में अधिकारियों के साथ डीएम व एसपी ने बैठक की। कहा कि जिन रूटों पर जुलूस निकलता है, उन सभी की बैरीकेडिग कर ली जाए।

-------------

खुदागंज : थाने में हुई शांति कमेटी बैठक में एसडीएम मोइनुल इस्लाम ने कहा होली पर कोई भी नई परंपरा न डालें। सीओ मंगल सिंह रावत ने कहा कि किसी भी गड़बड़ी की तत्काल सूचना दें। इस दौरान एसओ राजेंद्र सिंह बहादुर, यादवेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, ब्लाक प्रमुख नरेंद्र गुप्ता उर्फ लल्ला, सुधा, नीलू सिंह, उमेश सिंह, संजीव गुप्ता, ताहिर अली आदि मौजूद रहे।

गढि़या रंगीन :एसडीएम मोइन उल इस्लाम व सीओ मंगल सिंह रावत ने थाने पर बैठक कर होली शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। इस दौरान थाना प्रभारी रुकम सिंह समेत संबंधित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी