वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का राजफाश

वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने राजफाश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 06:39 PM (IST)
वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का राजफाश
वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का राजफाश

जेएनएन, शाहजहांपुर: वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने राजफाश किया है। गैंग के चार सदस्यों को असलहों, कार और डीजल चुराने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से छह केन में तीन सौ लीटर डीजल बरामद हुआ है।

एएसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि थाना सिधौली क्षेत्र में वाहनों से डीजल चोरी होने की शिकायत मिल रहीं थीं। इसी क्रम में मंगलवार रात पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि महोलिया मंडी तिराहा के पास कुछ लोग वाहनों से डीजल चोरी कर रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके चार तेल चोरों को दबोच लिया। जबकि एक अभियुक्त मौके से भाग गया। उनके पास से एक कार, तीन तमंचे, तीन खोखा और तीन कारतूस, एक चाकू, छह केन में भरा हुआ तीन सौ लीटर डीजल बरामद हुआ। पकड़े गए चोरों में कार चालक हरदोई जिला के थाना लोनार क्षेत्र के गांव सराय निवासी अनूप अवस्थी, लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां क्षेत्र के गांव मछेछा निवासी मनोज कुमार, थाना रोजा क्षेत्र के गांव मुकरमपुर निवासी मनोज उर्फ इंदा यादव, सिधौली के गांव भटपुरा रसूलपुर निवासी रीतेश सिंह हैं। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ कई थानों मुकदमे दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी