रामनगरिया मेला की तैयारियां तेज, डीएफओ व एसडीएम पहुंचे

ढाई घाट के राम नगरिया मेला की तैयारियां जोरों पर है। जिला पंचायत की ओर से सड़क शौचालय निर्माण के साथ प्रकाश व्यवस्था कराई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 06:07 AM (IST)
रामनगरिया मेला की तैयारियां तेज, डीएफओ व एसडीएम पहुंचे
रामनगरिया मेला की तैयारियां तेज, डीएफओ व एसडीएम पहुंचे

संवाद सूत्र, मिर्जापुर, शाहजहांपुर : ढाई घाट के राम नगरिया मेला की तैयारियां जोरों पर है। जिला पंचायत की ओर से सड़क, शौचालय निर्माण के साथ प्रकाश व्यवस्था कराई जा रही है। गंगापुत्र कहे जाने वाले पंडा समाज के लोग भी तंबू, राउटी लगाने में जुटे है। संत समाज के लोग खटला की भूमि सुरक्षित करने के साथ व्यवस्थओं में जुट गए हैं। विश्व हिदू परिषद ने भी 101 लोगों की व्यवस्था वाला कैंप लगाने के लिए मेला मजिस्ट्रेट से जमीन मांगी है। मंगलवार शाम डीएफओ आदर्श कुमार, एसडीएम रमेश बाबू ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही घाट और मेला में साफ सफाई के निर्देश दिए।

----------------------------

अतिक्रमण से उपजा पाíकंग संकट

वन विभाग की ओर से खाली पडी जमीन पर बैरीकेटिग करा दिए जाने से इस बार मेला ढाई घाट वाहन पाíकंग का संकट बढ़ गया है। जिला पंचायत अब तक पाíकंग की व्यवस्था न कर सका। एसडीएम कलान रमेश बाबू ने प्रभागीय वन अधिकारी आर्दश कुमार, वन क्षेत्राधिकारी केके सागर के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वाहन पाíकंग के लिये जगह का चयन किया। -------------------------------

भगवा ब्रिगेड संभालेंगे मेला की व्यवस्था

राम नगरिया मेला में इस बार विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की ओर से कैंप लगाया जाएगा। पूरे माह चलने वाले कैंप में 101 लोगों के ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था रहेगी। मेला में पड़ने वाले विशेष पर्वों पर विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता यातायात, सुरक्षा व शांति व्यवस्था में सहयोग करेंगे। जिला संयोजक बजरंग दल अनुराग अग्निहोत्री ने इस बावत मेला का निरीक्षण भी किया और कैंप के लिए जमीन सुरक्षित करने को आवेदन भी किया।

chat bot
आपका साथी