पेपर मिल के खिलाफ आंदोलन

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 11:27 PM (IST)
पेपर मिल के खिलाफ आंदोलन

शाहजहांपुर : कांट में एक पेपर मिल से उड़ती राख व जहरीले धुएं से परेशान गांव के तमाम बाशिंदों के साथ भारतीय किसान यूनियन भानु व टिकैत गुट गुरुवार को एक मंच पर आ गए। पेपर मिल के सामने स्थित ग्राम रम्पुरा में महापंचायत की जिसमें जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र हुए।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह यादव की अध्यक्षता में ग्राम रम्पुरा में हुई महापंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पेपर मिल से निकलने वाली राख, जहरीली गैस व धुएं से लोगों का सांस लेना मुश्किल है। अध्यक्ष नरायन लाल ने कहा कि फैक्ट्री से उड़ने वाली भूसी, बैगास से जो धुआं निकलता है वह घरों में भोजन में पड़ता है। इससे खाना खाने में भी दिक्कतें होती हैं। जिला महासचिव काशीराम वर्मा ने कहा कि पेपर मिल का दूषित पानी पीकर पशु मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री के आसपास ग्राम बरुआ, बरेंग, हसुआ, इकनौरा, गंधार, किशुरहाई आदि गांवों के लोग परेशान हैं। इस मौके पर पंचायत स्थल पर एसडीएम सदर जयनाथ यादव, सीओ सदर विजयशंकर मिश्र पहुंचे। उन्होंने किसान यूनियन के पदाधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने 20 दिनों में तमाम जनसमस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, पुवायां तहसील अध्यक्ष महेश चंद्र वर्मा, जिला सचिव प्रेम कुमार, करन सिंह, रामप्रताप, अंगदलाल, रामसरन वर्मा, दिलबाग सिंह, संजीव अवस्थी, सरदार सूबेदार, श्यामकिशोर अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने दो प्लाटून पीएससी, कांट प्रभारी, मदनापुर प्रभारी, रोजा प्रभारी, तिलहर थाने के प्रभारी मय फोर्स के मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी