तालाब में मिला किशोरी का शव, शिक्षक समेत दो पर मुकदमा

घर से अचानक गायब हुई किशोरी का शव तालाब में मिला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 01:46 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 01:46 AM (IST)
तालाब में मिला किशोरी का शव, शिक्षक समेत दो पर मुकदमा
तालाब में मिला किशोरी का शव, शिक्षक समेत दो पर मुकदमा

शाहजहांपुर : घर से अचानक गायब हुई किशोरी का शव तालाब में मिला। किशोरी के पिता का आरोप है कि ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक नशे की गोलियां खिलाकर बेटी पर अवैध संबंध का दबाव बना रहा था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपित शिक्षक व उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

क्षेत्र के गांव ऐंठा हुसैनपुर में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी बेटी रविवार शाम चार बजे अचानक गायब हो गई। उन लोगों ने सोचा कि ट्यूशन पढ़ने गई होगी। शाम चार बजे तक जब वापस नहीं आयी तो उसकी तलाश की, पर कुछ पता नहीं चला। सुबह करीब आठ बजे बेटी का शव गांव के पास तलाब में मिला। किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी बेटी मुकरमपुर गांव के एक कालेज में हाईस्कूल की छात्रा थी। गांव का ही एक युवक भी उस कालेज में पढ़ाता है। उस युवक ने बेटी को अपनी बातों में फंसा लिया था। बेटी उसके घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। आरोप है कि युवक उसकी बेटी को ट्यूशन के लिए देर शाम घर पर बुलाता था। वह अपने मित्र की मदद से बेटी को नशे की गोलियां देता था और उससे अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। उसके उत्पीड़न से बेटी परेशान हो चुकी थी। इसीलिए उसने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर दारोगा ओमपाल ¨सह, सत्येंद्र कुमार, नरेंद्र ¨सह यादव, आशिक अली मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा भरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित शिक्षक शिशुपाल व उसके साथी जितेंद्र कुमार के खिलाफ आत्महत्या के खिलाफ उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया।

------------

गोलियां देखीं तो चला पता

किशोरी अपने दो भाइयों के बीच अकेली थी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। पिता ने बताया कि उन लोगों को पहले इस बारे में पता नही था। रविवार को बेटी के पास गोलियां देखीं तो उससे पूछताछ की। उसने बताया कि इसके बाद शिक्षक पर कार्रवाई करते उससे पहले ही बेटी ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

--------------

वर्जन :

लड़की के पिता ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर शिक्षक व उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में जांच की जाएगी। घटना को लेकर अभी स्थिति ज्यादा साफ नहीं है। परिजनों ने इसकी सूचना भी काफी देर बाद दी थी।

बल्देव ¨सह, सीओ सदर

chat bot
आपका साथी