72 घंटे बाद भी हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

शाहजहांपुर : खाद बीज व्यापारी प्रदीप हत्याकांड के आरोपी 72 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से ब

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 11:15 PM (IST)
72 घंटे बाद भी हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

शाहजहांपुर : खाद बीज व्यापारी प्रदीप हत्याकांड के आरोपी 72 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जबकि घटना के मुख्य आरोपी के खुलेआम घूमे जाने की शिकायत मृतक के भाई ने डीआइजी को फैक्स भेजकर की है।

ज्ञात रहे कि दुकान के विवाद के चलते गुरुवार को मुहल्ला मौजमपुर निवासी खाद बीज व्यापारी प्रदीप गुप्ता की स्टेशन रोड पर उसकी दुकान के सामने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई विनीत गुप्ता ने मुख्य आरोपी सचिन गुप्ता सहित चार लोगों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक के भाई विनीत ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी सचिन घटना के बाद से लगातार नगर में खुलेआम घूम रहा है। विनीत के मुताबिक शुक्रवार को सचिन को अपने घर के सामने टहलते हुए सिंह कालोनी से निकलकर सितारगंज में जाते हुये तमाम लोगों ने देखा, जबकि शनिवार को बाईपास पुलिस चौकी के सामने एक दुकान से खरीदारी करने के बाद वह चीनी मिल की तरफ चला गया। घटना के वादी विनीत का आरोप है कि खुलेआम हत्यारोपी के घूमने से जहां वह तथा उसका परिवार पूरी तरह दहशत में है। वहीं वह किसी और वारदात को भी अंजाम दे सकता है।

उधर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि सचिन के घर सहित नगर के तमाम संभावित स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों अथवा उनके शुभचिंतकों को किसी भी हत्यारोपी के नगर में मौजूद होने की जानकारी मिलती है तो वह तत्काल गोपनीय रूप से सूचना दे दें, ताकि उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके।

chat bot
आपका साथी