पुलिस की बाइक से कूदकर भागा शांतिभंग का आरोपित

शनिवार को खुटार क्षेत्र के गांव महोलिया वीरान निवासी सुखदेव सिंह को सड़क पर शराब के नशे में हंगामा कर रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:12 AM (IST)
पुलिस की बाइक से कूदकर भागा शांतिभंग का आरोपित
पुलिस की बाइक से कूदकर भागा शांतिभंग का आरोपित

जेएनएन, पुवायां, शाहजहांपुर: शनिवार को खुटार क्षेत्र के गांव महोलिया वीरान निवासी सुखदेव सिंह को सड़क पर शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया और उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। दोपहर में दो सिपाही सुखदेव को पुवायां कोर्ट में पेश करने के लिए बाइक से ले जा रहे थे। डाक बंगला रोड के पास पहुंचते ही आरोपित बाइक से कूद कर भागने लगा। पुवायां पुलिस टीम ने आरोपित को हाईवे पर दौड़ाकर दबोच लिया। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल कर दिया गया। सीओ पुवायां नवनीत कुमार नायक ने बताया कि इस मामले जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी