कांग्रेसी नेता के घर से लाखों के जेवर और नकदी चोरी

चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर और नकदी चोरी कर लिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 02:38 AM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 02:38 AM (IST)
कांग्रेसी नेता के घर से लाखों के जेवर और नकदी चोरी
कांग्रेसी नेता के घर से लाखों के जेवर और नकदी चोरी

शाहजहांपुर: चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर और नकदी चोरी कर लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना निगोही क्षेत्र के गांव झरझा निवासी कांग्रेसी नेता अनुभव द्विवेदी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की रात वह अपनी पत्नी सोनाक्षी और दो वर्षीय बेटी जानवी के साथ मकान की छत पर लेटने चला गया। नीचे दादा रामसरन द्विवेदी लेटे हुए थे। रात करीब तीन बजे हल्की बारिश होने लगी तो वह पत्नी और बच्ची के साथ नीचे आ गया। उसने देखा कि मकान में बने चारों कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। चोरों कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसकी पत्नी के लाखों के जेवर और 2.32 लाख की नकदी चुरा ले गए। चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की।

chat bot
आपका साथी