कम गेहूं खरीद पर बिफरे मंडलायुक्त

मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने रोजा मंडी का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:06 AM (IST)
कम गेहूं खरीद पर बिफरे मंडलायुक्त
कम गेहूं खरीद पर बिफरे मंडलायुक्त

जेएनएन, शाहजहांपुर : मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने रोजा मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने कम खरीद पर नाराजगी जताई। मंडी सचिव को प्रतिदिन कुल आवक की 70 फीसद खरीद के निर्देश दिए। गत वर्ष के अपेक्षा इस बार मंडी में गेहूं खरीद महज दस फीसद हुई है। जिसको मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने भी गंभीरता से लिया। वह शुक्रवार को रोजा मंडी निरीक्षण करने पहुंच गए। उनके साथ डीएम अमृत त्रिपाठी, एसपी एस चनप्पा भी थे। सबसे पहले मंडी गेट पर लगा कांटा चेक किया। एफसीआइ के सेंटर पर केंद्र प्रभारी मोहम्मद हनीफ ने पांच सौ कुंतल खरीद की जानकारी दी। अन्य सेंटरों की कमोबेश यही स्थिति मिलने पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जिन सेंटरों पर खरीद नहीं हो रही हैं उन्हें मंडी में लगवा दिया जाए। इस दौरान एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, डिप्टी आरएमओ जेया अहमद करीम, मंडी सचिव संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

-----------

दस फीसद हुई खरीद

गत वर्ष 12 अप्रैल तक मंडी में एक लाख कुंतल गेहूं खरीद हो चुकी थी। जबकि इस बार 12 अप्रैल तक महज दस हजार कुंतल ही गेहूं सेंटरों पर खरीदा गया है। जबकि आवक पौने दो लाख कुंतल है।

-------

स्ट्रांग रूम का भी लिया जायजा

मंडलायुक्त ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंडी समिति के वेयर हाउस में बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। वहां की ईवीएम रखने की सुरक्षा आदि को भी देखा। तथ्य

- कुल आवक की रोज 70 फीसद खरीद के निर्देश

- डीएम, एसपी समेत अधिकारी निरीक्षण में रहे मौजूद

chat bot
आपका साथी