पुलिस के सामने चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल

छेड़खानी के मामले में हो रही पंचायत में दो पक्ष आपसी रंजिश को लेकर भिड़ गये।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 10:53 AM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 10:53 AM (IST)
पुलिस के सामने चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल
पुलिस के सामने चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल

जेएनएन, शाहजहांपुर :छेड़खानी के मामले में हो रही पंचायत में दो पक्ष आपसी रंजिश को लेकर भिड़ गये। पुलिस पहुंची, लेकिन विवाद रुकने की बजाय और बढ़ गया। पुलिस के सामने ही जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें ग्राम प्रधान समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इस बीच कुछ लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस कर्मियों ने लाठियां फटकार कर खदेड़ा। सीओ मंगल ¨सह रावत फोर्स के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में ले लिया। कपसेड़ा गांव में एक युवती से युवक ने छेड़खानी की थी, जिसको लेकर गांव में ही शनिवार को पंचायत बुलायी गई थी। गांव के विशाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक वीरेश शर्मा व वर्तमान ग्राम प्रधान रामसनेही के परिजनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। पंचायत के दौरान दोनों पक्ष वहां मौजूद थे। कुछ ही देर में दोनों ओर से गाली गलौज शुरू हो गई। सूचना मिलते ही प्रभारी कोतवाल संतोष ¨सह भी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गये, लेकिन पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे। इस घटना में प्रधान रामसनेही ,उनके ससुर पूर्व प्रधान भगवानदीन यादव, विचित्र ¨सह, नन्ही देवी, संजय कुमार आदि घायल हो गये। गांव में हुए बवाल की जानकारी मिलते ही सीओ मंगल ¨सह रावत व कटरा थानाध्यक्ष भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्रभारी कोतवाल संतोष ¨सह ने बताया कि गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक इस प्रकरण में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। सीओ मंगल ¨सह रावत ने बताया कि इस तरह पुलिस के सामने उपद्रव करना गंभीर बात है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी