पुलिस उत्पीड़न के विरोध में भाजपाइयों ने घेरा थाना

अपनी ही सरकार में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुदागंज थाने का घेराव किया। थानाध्यक्ष पर अपराधियों को संरक्षण देने व भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 01:26 AM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 05:09 AM (IST)
पुलिस उत्पीड़न के विरोध में भाजपाइयों ने घेरा थाना
पुलिस उत्पीड़न के विरोध में भाजपाइयों ने घेरा थाना

जेएनएन, शाहजहांपुर: अपनी ही सरकार में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुदागंज थाने का घेराव किया। थानाध्यक्ष पर अपराधियों को संरक्षण देने व भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। सीओ परमानंद पांडेय ने उनको मामले की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद धरना खत्म हुआ।

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय ग्रामीण सोमवार को खुदागंज थाने पहुंचे। वहां दरी बिछाकर धरने पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप है कि क्षेत्र के कंधरपुर गांव निवासी सचिन को हिस्ट्रीशीटर ने बंधक बनाकर मारपीट की। मुकदमे में हिस्ट्रीशीटर का पुलिस ने नाम निकाल दिया। इसी तरह एक कार्यकर्ता पर छेड़छाड़ का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। जब इसकी शिकायत एसपी से की तो थानाध्यक्ष ने कार्यकर्ता के भतीजे बीएससी के छात्र के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी। इसी तरह के कई और मामले हैं, जिनमें पुलिस ने मनमाने ढंग से कार्रवाई की है। सीओ परमानंद पांडेय को दिए ज्ञापन के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले की जांच कराकर मुकदमे वापस लेने व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संजय सिंह, अखिलेश मौर्य, रामसरन मौर्य, मदनपाल सिंह, अरविद, राजबहादुर, नरवीर सिंह, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।

--------

पुलिसकर्मियों पर लगाए गए आरोपों की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। किसी बेगुनाह के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी।

परमानंद पांडेय, सीओ, तिलहर

chat bot
आपका साथी