कलक्ट्रेट की छत पर चढ़कर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

एक दुकान को खाली कराने को लेकर उपजे विवाद ने बुधवार को उग्र रूप धारण कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 09:55 AM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 09:55 AM (IST)
कलक्ट्रेट की छत पर चढ़कर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
कलक्ट्रेट की छत पर चढ़कर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

शाहजहांपुर : एक दुकान को खाली कराने को लेकर उपजे विवाद ने बुधवार को उग्र रूप धारण कर लिया। भाजपा से जुड़े युवाओं ने मामले में एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पहले कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद में खिरनीबाग चौराहे पर जाम लगा दिया। इस दौरान एडीएम प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट से प्रदर्शनकारियों की खूब झड़प भी हुई। आखिर में एसडीएम सदर रामजी मिश्र के समझाने पर कार्यकर्ता मान गए।

खिरनीबाग में इन्दिरा नगर कॉलोनी निवासी पंकज शुक्ला की मोबाइल शॉप है। आरोप है कि एक सप्ताह पहले उनसे दुकान खाली कराने के लिए पहले दबाव बनाया गया बाद में 17 सितंबर को उनकी दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ ही कुछ सामान भी गायब कर दिया। उन्होंने बताया कि इस बात सदर बाजार पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद 27 सितंबर को जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो आरोपित नवीन गुप्ता व उनके परिजनों ने उन्हें दुकान नहीं खोलने दी। इस मामले की जब तहरीर पुलिस को दी तो पुलिस आरोपितों के पक्ष में खड़ी हो गई। साथ ही दोबारा थाने आने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद भाजपा नेता राजकमल वाजपेयी के नेतृत्व में खिरनीबाग चौराहे पर तमाम भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता व पंकज शुक्ला के परिजन एकत्र हो गए। यहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच गए जहां धरने पर बैठ गए। इस मौके पर भाजयुमो के पूर्व महामंत्री विपिन ¨सह, अंशुल त्रिवेदी, आकाश तिवारी, रुपेश वर्मा, अभिषेक वाजपेयी, प्रियंक त्रिपाठी, निर्भय मिश्रा आदि मौजूद रहे। ------------

एडीएम की नहीं मानी बात

धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को पहले नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी डीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। इसके बाद एडीएम प्रशासन वंदिता श्रीवास्तव मौके पर पहुंची। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने। -----------

कलेक्ट्रेट की छत पर चढ़कर जताया विरोध

जब काफी देर तक प्रदर्शनकारियों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो तमाम युवा कलेक्ट्रेट की छत पर चढ़ गए। जिसके बाद एडीएम ने डीएम से बात कराने का आश्वासन देकर उन्हें नीचे उतार लिया। लेकिन जब काफी देर तक डीएम नहीं आए तो कार्यकर्ता खिरनीबाग चौराहे पर पहुंच गए जहां मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। -------

जाम लगने से छूटा पुलिस का पसीना

सबसे व्यस्ततम चौराहे पर एक घंटे से अधिक देर तक जाम लगा रहने से पुलिस के पसीने छूट आया। रूट डायवर्ट कर लोगों को निकालने का पुलिस लगातार प्रयास करती रही। प्रदर्शनकारियों की वीडियोग्राफी भी कराई ताकि जल्द धरना खत्म हो जाए। आखिर में एसडीएम सदर के दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन जब दिया गया तो कार्यकर्ताओं ने जाम खोल दिया।

chat bot
आपका साथी