शू¨टग में बरेली व एसाल्ट में शाहजहांपुर ने मारी बाजी

44 वीं अंतरजनपदी अलार्म एफीशिएंसी रेस एवं शू¨टग प्रतियोगिता का समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 11:50 PM (IST)
शू¨टग में बरेली व एसाल्ट में शाहजहांपुर ने मारी बाजी
शू¨टग में बरेली व एसाल्ट में शाहजहांपुर ने मारी बाजी

शाहजहांपुर : 44 वीं अंतरजनपदी अलार्म एफीशिएंसी रेस एवं शू¨टग प्रतियोगिता का समापन हो गया। शू¨टग प्रतियोगिता में बरेली विजेता रहा जबकि एसाल्ट (बाधाओं को पार करना) में मेजबान शाहजहांपुर ने मारी मार ली। खिलाड़ियों को एसपी एस चनप्पा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

पुलिस लाइन में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगत में पहला दिन पूरी तरह से मेजबान शाहजहांपुर के नाम रहा था। एसाल्ट प्रतियोगिता जिसमे कटीले तारों के नीचे से निकलना, ऊंची दीवार पर चढ़ना, सुरंग से निकलना, रस्सी पर चढ़ना आदि में शाहजहांपुर के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की थी। जबकि शू¨टग प्रतियोगिता में बरेली के खिलाड़ियों ने बाजी मार ली थी। हालांकि इसमे भी शाहजहांपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था। नई रायफ स्पर्धा में जनपद मुरादाबाद ने पहला स्थान प्राप्त किया था। रिवाल्वर एवं रायफल शू¨टग में बेस्ट शूटर व्यक्तिगत चैंपियनशिप में सर्वाधिक 219 अंक बरेली के हेडकांस्टेबल सुभाष चंद्र ने हासिल करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जोन की आठ टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमे बरेली, मुरादाबाद, शाजहांपुर, रामपुर, अमरोहा, पीलीभीत, बदायूं और बिजनौर की टीमें रही। जबकि संभल की टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था। समापन समारोह में एएसपी ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य, सीओ बल्देव ¨सह, प्रतिसार निरीक्षक मुकेश ¨सह, उमाशंकर, महेश चंद्र, रामसुमिरन मिश्र, सगीर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी