कोतवाली की रसोई में गंदगी देख एएसपी हुईं नाराज

एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने कोतवाली का निरीक्षण किया। रसोई में गंदगी व टूटा फर्श मिलने पर कड़ी नाराजगी जतायी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 11:49 PM (IST)
कोतवाली की रसोई में गंदगी देख एएसपी हुईं नाराज
कोतवाली की रसोई में गंदगी देख एएसपी हुईं नाराज

संवाद सहयोगी, तिलहर : एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने कोतवाली का निरीक्षण किया। रसोई में गंदगी व टूटा फर्श मिलने पर कड़ी नाराजगी जतायी। गुरुवार दोपहर बाद करीब तीन बजे कोतवाली पहुंचीं अपर्णा गौतम ने महिला सुनवाई कक्ष में कंप्यूटर कक्ष एवं अभिलेखों के सही रखरखाव करने के निर्देश कोतवाल को दिये। रसोई घर में गंदगी मिलने पर नियमित सफाई रखने के निर्देश दिए। नये बर्तन खरीदने के निर्देश दिए। परिसर में पड़ी लकड़ी व खराब हो रहे वाहनों का निस्तारण कराने के लिए कहा। महिला कांस्टेबल सहित अन्य आरक्षियों से शस्त्रों के परिचालन के लिए जानकारी ली। बंदी गृह, मालाखाना बैरक, कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ मंगल सिंह रावत, कोतवाल सुनील अहलावत, विनोद कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी