अधिवक्ता आज नहीं करेंगे न्यायिक कार्य

शाहजहांपुर : कल्याणकारी योजनाओं के लागू करने में लेटलतीफी से नाराज अधिवक्ता शुक्रवार को न्यायिक कार्

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 11:38 PM (IST)
अधिवक्ता आज नहीं करेंगे न्यायिक कार्य

शाहजहांपुर : कल्याणकारी योजनाओं के लागू करने में लेटलतीफी से नाराज अधिवक्ता शुक्रवार को न्यायिक कार्यो से विरत रहेंगे। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आहवान पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मुखर हुए हैं। कल्याणकारी योजनाओं के लागू करने की मांग अधिवक्ता पहले से करते आ रहे हैं।

सूबे के अधिवक्ता उत्तर प्रदेश शासन से पांच लाख का बीमा व जूनियर अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड की डिमांड अरसे से करते चले आ रहे हैं। शासन ने अधिवक्ताओं की मांग की अनदेखी कर रहा है। इससे नाराज बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने अधिवक्ताओं को एक दिन के लिए न्यायिक कार्य से विरत रहने का आवाहन किया है। सेंट्रल बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार मिश्र ने बताया कि अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए विरोध दिवस मनाएंगे। न्यायालय में किसी तरह का न्यायिक कार्य नहीं होगा। सेंट्रल बार एसोसिएशन ने निर्णय से संबंधी पत्र जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, अध्यक्ष उपभोक्ता संरक्षण फोरम, चकबंदी अधिकारी सहायक श्रमायुक्त को भेज दिया, ताकि अधिवक्ता अथवा वादकारी की अनुपस्थिति में किसी का अहित न हो सके।

chat bot
आपका साथी