आठ मिमी बारिश, पारा गिरा

उमस के बाद आठ मिमी बारिश हुई। इससे दिन का तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 09:45 AM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 09:45 AM (IST)
आठ मिमी बारिश, पारा गिरा
आठ मिमी बारिश, पारा गिरा

शाहजहांपुर : उमस के बाद आठ मिमी बारिश हुई। इससे दिन का तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस गिर गया। शाम को मौसम भी खुशगवार हो गया। फसलों के लिए बारिश हितकर रही। जनवरी से अब तक 895 मिमी बारिश का आंकड़ा दर्ज किया गया।

बुधवार को सुबह आसमान में छाए बादल बूंदाबांदी के साथ बरसे, लेकिन कुछ पल के बाद बारिश बंद हुई और उमस बढ़ गई। दोपहर बाद कुछ पल के लिए फुहार के साथ करीब पौन घंटे तक बारिश हुई। इससे अगस्त में बारिश का आंकडा 8 मिमी वृद्धि के साथ 150 मिमी के पार पहुंच गया। बारिश से दिन का तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 32.8 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश से आ‌र्द्रता 97 व 88 फीसद रही।

-----------------------------

फसलों के लिए संजीवनी रही बारिश

बुधवार की फुहारयुक्त बारिश से फसलों को लाभ पहुंचा है। धान, गन्ना समेत खरीफ की फसलों के लिए बारिश हितकर रही। जिला कृषि अधिकारी डा. सतीश पाठक ने भी बारिश को खरीफ फसल संजीवनी बताया।

---------------------

बारिश व तापमान पर एक नजर

माह : कुल बारिश

जून : 67

जुलाई : 613

अगस्त : 150 मिमी

जनवरी से अब तक : 895 मिमी इनसेट

- अगस्त माह में 150 मिमी पर पहुंचा बारिश का आंकड़ा

- जनवरी से अब तक 895 मिमी हो चुकी जिले में बारिश

- इससे अगस्त में बारिश का आंकडा 8 मिमी वृद्धि के साथ 150 मिमी के पार पहुंच गया।

- फसलों के लिए बारिश हितकर रही। जनवरी से अब तक 895 मिमी बारिश का आंकड़ा दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी